Scorpio 2022 : महिंद्रा अपनी न्यू 2022 स्कॉर्पियो की लॉन्चिंग का यादगार बनाना चाहती है.
अब इसके जो टीजर सामने आए हैं वो किसी बॉलीवुड मूवी के ट्रेलर की तरह हैं.
भले ही इन टीजर में स्कॉर्पियो की अब तक पूरी झलक नहीं दिखाई दी हो,
लेकिन जितनी दिखी उनमें ये किसी हीरो की तरह नजर आ रही है.
पहले टीजर में जहां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दी.
तो दूसरे टीजर में आनंद महिंद्रा ने सामने की तरफ से इसकी झलक दिखाई.
भले ही कंपनी इसे छिपाकर रखना चाहती हो, लेकिन लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ फोटो लीक हो गए हैं.
हालांकि, पहले इस SUV के इंटीरियर के फोटोज भी लीक हो चुके हैं.
इस SUV के जो फोटोज सामने आए हैं वो व्हाइट कलर की 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो है.
इन फोटोज में SUV का फ्रंट, बैक और साइड प्रोफाइल साफ दिख रही है.
यहां तक की कार के बोनट के नीचे इंजन वाला हिस्सा भी दिख रहा है.
आनंद महिंद्रा ने फोटो की ग्रिल का जो टीजर शेयर किया था व्हाइट कलर वैरिएंट में ठीक वैसा ही लुक नजर आ रहा है.
इससे ये भी साफ हो गया है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.
कार का एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है.
इसमें नए लोगो के साथ एकदम नई ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है.
Scorpio 2022 : केबिन में मिलेंगे कई सारे फीचर्स
नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के केबिन की साफ-साफ फोटो नए स्पाय शॉट्स में सामने आ गई हैं.
नई 2022 SUV के केबिन में कंपनी ने टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल टोन ब्लैक और
ब्राउन इंटीरियर थीम, बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,
सेंटर कंसोल पर आड़े एसी वेंट्स, दूसरी कतार के लिए एसी वेंट्स के साथ फैन स्पीड कंट्रोल,
नया तीन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग,
अगले डोर पर लगे स्पीकर्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स दिए हैं.
सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को मिलने वाले अन्य फीचर्स में सबसे अहम एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हो सकता है
जैसा कि हालिया लॉन्च महिंद्रा XUV700 में दिया गया है। ये फीचर भी कार के टॉप मॉडल में मिलने का अनुमान है.
यहां ग्राहकों को 10 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
सभी जगह एलईडी लाइट्स, 6 एयरबैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे हाइटेक फीचर्स भी मिल सकते हैं.
कंपनी इस कार के साथ 360-डिग्री कैमरा भी देने वाली है जिससे सुरक्षा के मामले में नई स्कॉर्पियो एक लाजवाब SUV के रूप में सामने आएगी.
2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल इंजन
SUV में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनरमिक सनरूफ और
वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
नई जनरेशन स्कॉर्पियो के साथ 155 बीएचपी ताकत
और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला 2.0-लीटर एमहॉक टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है.
जो 150 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं.
कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है.