Kasganj

लखनऊ:LNN: उत्तर प्रदेश के Kasganj में गणतंत्र दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तिरंगा यात्रा में सांप्रदायिक बवाल हो गया.

Kasganj में निकल रही इस तिरंगा यात्रा पर सम्प्रदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया जिससे दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने

इस हिंसा में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

BJP सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया भी Kasganj पहुंचे 

इलाके में तनाव देखते हुए कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है आगजनी और तोड़फोड़ होने के बाद बवाल बढ़ता देख,पुलिस प्रशासन ने आस-पास जिलों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई है.

पुलिस ने दोनों वर्ग से आधा दर्जन लोगों को अपनी हिरासत में लिया है.घटना Kasganj जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र की है, यहां बिलराम गेट के पास से तिरंगा यात्रा गुजर रही थी.

बीजेपी कार्यकर्ताओं तीन दर्जन बाइकों पर तिरंगा यात्रा एवं जुलूस निकाल रहे थे

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.

इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उनका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई.

युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव के बाद फायरिंग भी शुरू हो गई.

लोगों ने आसपास दुकानों में पथराव किया. कई दुकानें बंद करा दी.

वहीं फायरिंग में घायल दो लोगों में से एक की मौत हो गई.बवाल के दौरान लोगों ने कबाड़ में भी आग लगा दी.

आरोप है कि फायरिंग के दौरान चन्दन और नौशाद नाम के दो नवयुवक गोली लगने से घायल हो गए.

घायल चन्दन को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.

वहीं नौशाद को गंभीर अवस्था में अलीगढ़ रेफर किया गया है.

उधर, एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

मामले की पूरी तरह से जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया.अलीगढ़ मंडल के आईजी संजीव गुप्ता भी कासगंज पहुंचे.

सूचना मिलने पर BJP सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया भी कासगंज पहुंचे.

सांसद ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here