Petrol-Diesel Prices : घटी एक्साइज़ ड्यूटी, बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

0
199
Petrol-Diesel Prices

नई दिल्ली : Petrol-Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जारी सियासय के बीच केंद्र सरकार ने इन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का बड़ा फैसला लिया है.

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं.

इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.

इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा.”


Petrol-Diesel Prices : 12 सिलेंडर तक 200 रुयपे की सब्सिडी

वहीं, घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, ” साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे.

इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा.”

बता दें कि एक-एक कर किए गए 12 ट्वीट में वित्त मंत्री ने कई उत्पादों पर से एक्साइज, कस्टम, इंपोर्ट

और एस्कपोर्ट ड्यूटी कम करने की जानकारी दी है.

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ” हम प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और

बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं,

जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है.

इससे अंतिम उत्पादों की लागत में कमी आएगी.

इसी तरह हम लौह और इस्पात के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं.

स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा.

हालांकि, कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.”

मोदी सरकार में महंगाई है कम

निर्मला सीतारमण ने कहा, ” पीएम मोदी ने जब से जिम्मा संभाला है,

केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित. हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं.

नतीजतन, हमारे कार्यकाल के दौरान औसत महंगाई पिछली सरकारों की तुलना में कम रही है.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here