Thomas Cup जीत के विश्व चैंपियन बने बैडमिंटन खिलाड़ियों से मिले PM Modi

0
242
Thomas Cup

नई दिल्ली: थॉमस कप में (Thomas Cup) भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की पहली खिताबी जीत हासिल की, 73 साल के बाद भारत ने थॉमस कप जीतने में सफल रहा है.

Thomas Cup:भारत के विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों से बात की और सबकी ताऱीफ की.

इसके साथ-साथ पीएम ने सभी खिलाड़ियों से पर्सनली बात की.

आपने जो हासिल किया है यह कोई छोटी घटना नहीं है- पीएम

बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि, 73 साल में थॉमस कप जीतकर आप लोगों ने इतिहास बनाया है, पहले भारत के लोग थॉमस कप के बारे में नहीं जानते थे और ना ही बात करते थे.

लेकिन आपने जो किया है वह इतिहास है. यह कोई छोटी घटना नहीं है. यह एक ऐतिहासिक घटना है.

आप लोगों ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.

दिग्गज एच एस प्रणय (H. S Prannoy) से बात करते हुए पीएम ने उनसे मैच को लेकर बात की जिसपर बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा कि,

मैं जब कोर्ट पर उतरा तो मेरा एक ही मकसद था कि अंत तक लड़ना है और अपना बेस्ट देना है.

एच एस प्रणय ने कहा कि, हम थॉमस कर जीतने में सफल रहे यह हमारे लिए सपने के सच होने जैसा है.

वहीं, पीएम ने किदांबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi) से भी बात की,

Thomas Cup फाइनल मैच को लेकर पीएम ने उनसे बात की और उनके अनुभव के बारे में बताने को कहा श्रीकांत ने कहा कि पिछले 10 दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे हैं.

श्रीकांत ने मैच के दवाब को लेकर कहा कि, ‘यह हमारे लिए खुशी का पल है

क्योंकि हमने 73 साल बाद थॉमस कप जीता है.

क्वार्टर फाइनल के दौरान दबाव था क्योंकि हम जानते थे कि अगर हम हार गए तो हमें पदक नहीं मिलेगा.

हम विभिन्न चरणों में जीतने के लिए दृढ़ थे. ‘

बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत करने के दौरान पीएम ने खिलाड़यों के पर्सनल चीजों पर भी बात की.

खासकर थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने कहा पीएम से बात करने को लेकर कहा कि, पीएम से बात करके खूब मोटिवेट होते हैं.

उन्हें खेल के बारे में तो पता है ही बल्कि उन्हें अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई के बारे में भी पता है.

लक्ष्य सेन ने कहा कि मैंने पीएम कोअल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई भी भेंट स्वरूप दी है.

वो हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं.

Thomas Cup: जब भारत ने थॉमस कप में जीत हासिल की थी तो पीएम ने सभी खिलाड़ियों से फोन पर बात की थी.

बातचीत के दौरान ही प्रधानमंत्री ने लक्ष्य सेन से कहा था कि जब वो भारत आएंगे,

तो अल्मोड़ा की मशहूर बाल मिठाई लेकर आइएगा. उसी वायदा को लक्ष्य सेन ने पीएम से मिलकर पूरा भी कर दिया.

बता दें कि बैडमिंटन कोच पुल्लेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने पीएम से मिलने के बाद कहा कि,

उन्होंने मैंने पिछले 8 सालों से जिस तरह से पीएम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है, को कमाल का है.

चाहे आप मेडल जीते हों या नहीं हो, वो सभी से एक समान रूप से बात करते हैं.

पीएम खिलाड़ियों से दिल की बात करते हैं. जो दिल में सीधे उतरती है.

यही कारण है कि खेल के क्षेत्र में भारत को ऐतिहासिक सफलताएं मिल रही है.

पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स में गोल्ड मिला

और अब बैडमिंटन के थॉमस कप में गोल्ड हासिल करना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here