Vinai Kumar Saxena दिल्ली के नए उप राज्यपाल नियुक्त

0
170
Vinai Kumar Saxena

नई दिल्‍ली: विनय कुमार सक्‍सेना (Vinai Kumar Saxena) को दिल्‍ली का नया उप राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है. अनिल बैजल के इस्‍तीफा देने के बाद सक्‍सेना की इस पद पर नियुक्ति की गई है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकार करते हुए,

विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया है.पिछले दिनों निजी कारणों का हवाला देते हुए अनिल बैजल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था.

सोमवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक विनय कुमार सक्सेना उस दिन से दिल्ली के उप-राज्यपाल होंगे जिस दिन से वो पदभार संभालेंगे.

विनय कुमार सक्सेना फिलहाल खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के चेयरमैन हैं.

गौरतलब है कि बैजल ने पिछले सप्‍ताह निजी कारणों से इस्‍तीफा दे दिया था.

सेवानिवृत्‍त नौकरशाह बैजल ने नजीब जंग के इस्‍तीफे के बाद दिसंबर 2016 में,

दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल का पद संभाला था.

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था.

बैजल का इस्तीफा ऐसे समय में आया था जब तीन नगर निगमों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है

और केंद्र ने तीन निगमों के एकीकरण के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके बाद चुनाव होंगे.

गौरललब है कि दिल्ली में तीन विषय भूमि, सेवाएं और कानून व्यवस्था सीधे उपराज्यपाल के दायरे में आते हैं.

1969 बैच के आईएएस अधिकारी रहे अनिल बैजल को साल 2016 में नजीब जंग की जगह

दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के तौर पर नियुक्ति मिली थी.

देखना दिलचस्प होगा कि नए उप-राज्यपाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के रिश्ते कैसे रहते हैं?

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here