PM Modi : भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए बड़ा एलान किया है.
स्वयं पीएम मोदी ने देश के बेरोजगार युवाओं को इस बात का आश्वासन दिलाया कि अगले 18 महीनों में दस लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि,
“जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था,
वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है. ये जुमलों की नहीं, ‘महा जुमलों’ की सरकार है.
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर ‘News’ बनाने में एक्सपर्ट हैं.”
बता दें कि देश में तेजी से बढ़ती बरोजगारों की फौज को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक अहम एलान किया था.
प्रधानमंत्री दफ्तर (PMO) के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस बाबत एक ट्वीट भी किया गया था.
जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्र सरकार देश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में फोकस करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी भर्तियां की जाएं.
देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में काम दिया जाएगा.
PM Modi : बेरोजगारी को लेकर विपक्ष रहता है हमलावर
गौरतलब है कि देश में बेरोजगारी हमेशा से ही एक अहम मुद्दा रहा है.
चुनाव के समय भी विपक्षी दल सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमलावर होते रहे हैं.
विपक्ष हमेशा से ही केंद्र की मोदी सरकार को याद दिलाता रहा है कि,
उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था.
नौकरियां नहीं देने की स्थिति में विपक्ष सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ता