Toyota Hyryder का पहला टीजर हुआ जारी, Hyundai Creta की टक्कर में Toyota ला रही SUV

0
352
Toyota Hyryder

Toyota Highrider : टोयोटा हाईराइडर कंपनी की नई एसयूवी होने वाली है जिसे 1 जुलाई को पेश किया जाना है.

कंपनी ने अब इसका पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसकी कई नई जानकारियां सामने आई है.

इसका उत्पादन अगस्त में शुरू किया जाना है और इसे कंपनी के कर्नाटक स्थित प्लांट में तैयार किया जाना है।
,कई नई जानकारियां आई सामने

इस एसयूवी को टोयोटा व सुजुकी मिलकर तैयार कर रही है लेकिन खास बात यह है.

कि यह अन्य रिबैज मॉडल्स की तरह नहीं होने वाली है, यह दोनों पूरी तरह से अलग मॉडल होने वाली है.

हालांकि दोनों का उत्पादन टोयोटा के ही प्लांट में किया जा सकता है और फिर मारुति सुजुकी को भेजा जाएगा.

बात करें इसके टीजर की तो इसके पतले हेडलाइट, आकर्षक ओआरवीएम,

टोयोटा के लोगो व पीछे के पतले टेललाइट को देखा जा सकता है.

यह देखनें में बेहद आकर्षक लग रही है और एसयूवी को शानदार लुक प्रदान कर रही है.

Toyota Highrider : कंपनी इसके साथ हाइब्रिड लाइफ लिखकर हाइब्रिड इंजन का संकेत दे दिया है.

इसमें एक 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा,

जबकि दूसरा 1.5 लीटर मजबूत हाइब्रिड के साथ आएगा.

जहां पहला इंजन 103 एचपी का पॉवर व 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा,

वहीं दूसरा इंजन 115 बीएचपी का पॉवर दे सकती है.

यह 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का गियरबॉक्स के साथ आने वाली है.

इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.

इसके साथ ही दोनों ही एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड के साथ आल व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा.

वहीं इसके स्ट्रांग हाइब्रिड में सेल्फ चार्जिंग के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा.

टोयोटा की यह एसयूवी TNGA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

भारत में टोयोटा ने मारुति सुजुकी के साथ कार मॉडलों के डिजाइन और विकास में भागीदारी की है.

इसके तहत टोयोटा ने भारत में ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडलों को लॉन्च किया है.

कंपनी इस एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड तकनीक देने वाली है.

दोनों कंपनियां पहले ही भारतीय बाजार में इंजन व तकनीक का आदान-प्रदान करती थी.

लेकिन अब इस साझेदारी को एक कदम आगे बढ़ते हुए नई मॉडल तैयार कर रही है

और इसे दोनों कंपनी अपने मॉडल के रूप में लाने वाली है.

पहले टोयोटा इसे लाएगी और इसके बाद सुजुकी इस मॉडल को लॉन्च करेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here