UP Cabinet Meeting:योगी कैबिनेट में 14 अहम फैसलों पर मुहर

0
261
UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए. सभी प्रस्तावों को सहमति से मुहर लग गई.

राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस के कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने दिशा-निर्देश दिया.

योगी ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास जताया है.

हमें इस विश्वास और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा.

योगी ने कहा कि 05 जुलाई को वर्तमान राज्य सरकार दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन पूरे कर रही है.

इस विशेष अवसर पर 04 जुलाई को राज्य स्तर पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी.

ये बैठक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई.

बैठक के फैसले के बारे में जानकारी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के विकास कार्यों के मद्देनजर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है.इन विकास कार्यों को दी गई मंजूरी.

उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के अंतर्गत 4 निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति.

UP Cabinet Meeting: विभिन निवेशकों द्वारा 15,950 करोड़ रूपये से अधिक निवेश से 4 डाटा सेंटर पार्क्स की स्थापना प्रस्तावित, इससे लगभग 4 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान किए जाएंगे.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए प्रदेश के सभी शासकीय विभागों और अन्य को पर्यावरण,

वन और जलवायु परिवर्तन की पौधशालाओं से निशुल्क पौध उपलब्ध कराने को लेकर स्वीकृति दी गई है.

ईच ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रोत्साहन के लिए पांच वर्ष तक अतिरिक्त राज्य सहायता (टॉप अप) स्वीकृत की गई है.

यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग और केंद्र सरकार के परिवहन, रेल के साथ अनुबंध को मुहर, रेलवे अंडर पास के संबंध में भी विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है.

उत्तरप्रदेश में विमानन मेंटेनेंस रिपेयर ओवर हाल हब स्थापित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.

उत्तरप्रदेश में वन्य क्षेत्रों को बढाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया है.

इस वर्ष लगभग 35 करोड़ रुपये के वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.

नगर निकाय क्षेत्र में सम्मिलित किए गए ग्रामों में भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख क्रिया के कार्य को जारी रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया है.

प्रदेश के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए 3196.81 करोड़ रूपये का अनुमानित व्ययभार प्रदान किया गया है.

उत्तरप्रदेश होमगार्ड्स के सम्बंध में प्रस्ताव पास किया गया है.

इसमें सरकार ने ड्यूटी भत्ता को बढ़ाने का काम किया है.

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पास करते हुए उसका बजट पास किया गया है.

विधायक निधि के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में प्रवेश द्वार बनाने के संबंध में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here