SpiceJet : दिल्ली-दुबई उड़ान को इंडिकेटर लाइट खराब होने पर कराची में करना पड़ा लैंड

0
180
SpiceJet

नई दिल्‍ली : SpiceJet :  दिल्‍ली से दुबई के लिए उड़ान भर रही स्‍पाइसजेट के एक विमान को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण आज कराची की ओर डायबर्ट करना पड़ा. एयरलाइन के प्रवक्‍ता की ओर से यह जानकारी दी गई.

एयरलाइन के अनुसार, विमान के कराची में लैंड करने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया,

इस दौरान किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई.

एयरलाइन के एक प्रवक्‍ता ने कहा, “5 जुलाई 2022 को स्‍पाइसजेट के B737 विमान की फ्लाइट SG-11 (दिल्ली – दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायवर्ट किया गया था.

विमान कराची में सुरक्षित लैंड हुआ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

इस दौरान आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान ने सामान्‍य लैंडिंग की.

विमान में उड़ान से पहले खराबी की कोई रिपोर्ट नहीं थी.

एक वैकल्पिक उड़ान को कराची भेजा जा रहा है

और इससे यात्रियों को दुबई भेजा जाएगा. ”

SpiceJet : यह घटना दिल्‍ली से जबलपुर की उड़ान भर रहे स्‍पाइसजेट Q400 एयरलाइन के केबिन में धुआं भरने के बाद वापस दिल्‍ली लौटने के दो दिन बाद सामने आई है.

यह विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर थे जब क्रू ने पहली बार धुआं देखा और स्‍मोक अलार्म बज गया.

जब फ्लाइट 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो धुआं बढ़ने लगा.

इसके बाद उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी और सहायता मांगी.

बाद में फ्लाइट को दिल्‍ली वापस लाया गया.

सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया.

इससे पहले 19 जून को दिल्‍ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट, जिसमें 185 यात्री सवार थे,

को पटना में टेकऑफ के तुरंत बाद पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी,

क्‍योंकि एक पक्षी से टकराने के बाद इसके बाएं इंजिन में आग लग गई थी .

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here