एनडीए की उम्मीदवार Droupadi Murmu को JMM का समर्थन

0
247
Droupadi Murmu

नई दिल्ली: JMM To Vote for Droupadi Murmu:राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना, टीडीपी के बाद अब झारखंड में सत्तारूढ़ JMM ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का एलान किया है.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी खेमा अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है.

Droupadi Murmu:आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है.”

जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बयान जारी कर कहा,

”अतएव सम्यक् विचारोपरांत पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लेती है.

आप सभी सांसदों और विधायकों को निर्देशित किया जाता है कि राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे.”

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन की सरकार है.

कांग्रेस विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है.

पिछले ही दिनों जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के सिलसिले में द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) रांची पहुंचीं तो सोरेन ने खुद उनका स्वागत किया.

इसके बाद से ही समर्थन देने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे.

इस चुनाव में द्रौपदी मुर्मू आसान जीत दर्ज करती हुई दिख रही हैं.

ऐसे में पहली बार होगा जब आदिवासी वर्ग की किसी महिला को भारत की राष्ट्रपति बनने का मौका मिलेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here