व्लादिमीर पुतिन से शी जिनपिंग तक ने दी President Droupadi Murmu को बधाई

0
135
President Droupadi Murmu

नई दिल्ली: President Droupadi Murmu: चीन, रूस, श्रीलंका और नेपाल के राष्ट्रपतियों समेत कई विश्व नेताओं ने भारत की नयी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को बधाई दी

 President Droupadi Murmu: भारत के साथ अपने-अपने देशों के बहुआयामी संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की.

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मुर्मू को पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए कहा कि वह पारस्परिक राजनीतिक विश्वास बढ़ाने,

व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने और मतभेदों के समाधान के लिए उनके साथ काम करने को तैयार हैं.

चिनफिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं

तथा चीन और भारत के बीच अच्छे संबंध दोनों देशों

और उनके लोगों के मूलभूत हितों के अनुरूप हैं तथा क्षेत्र और दुनिया भर में शांति, स्थिरता एवं विकास में सहायक हैं.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,

चिनफिंग ने कहा कि वह चीन-भारत संबंधों को बहुत महत्व देते हैं

और आपसी राजनीतिक विश्वास बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने,

मतभेदों को हल करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मुर्मू के साथ काम करने को तैयार हैं.

President Droupadi Murmu को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि वह द्विपक्षीय रचनात्मक सहयोग को और बढ़ावा देंगी.

पुतिन ने अपने संदेश में कहा, ‘हम भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी के संबंधों को बहुत महत्व देते हैं.’

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राष्ट्र प्रमुख के रूप में आपके कार्य हमारे मित्र राष्ट्रों के लाभ और अंतरराष्ट्रीय स्थिरता

और सुरक्षा के हित में विभिन्न क्षेत्रों में रूसी-भारतीय राजनीतिक संवाद और रचनात्मक सहयोग को और मजबूत करेंगे.

श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुर्मू को बधाई दी

और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का जिक्र करते हुए रेखांकित किया,

कि उनका नेतृत्व सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के संयुक्त प्रयासों को ‘नयी गति’ प्रदान करेगा.

विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में लिखा कि सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक में इस प्रमुख जिम्मेदारी के लिए आपकी नियुक्ति, आपकी क्षमता और राजनीतिक कौशल पर सरकार और लोगों के विश्वास का प्रमाण है.

मालदीव के राष्ट्रपति ने दी बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी मुर्मू को उनके ‘ऐतिहासिक चुनाव’ पर बधाई दी.

उन्होंने ट्वीट किया कि उनकी (मुर्मू) क्षमता और अनुभव निस्संदेह भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

मैं मालदीव और भारत के बीच उनके नेतृत्व में घनिष्ठ संबंधों को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मुर्मू को शुभकामनाएं दीं

और विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.

नेपाल के राष्ट्रपति ने भी किया ट्वीट

वहीं नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने ट्वीट किया कि नेपाल की सरकार और लोगों की ओर से मैं श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भारत के 15 वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई देना चाहती हूं.

मुझे विश्वास है कि नेपाल और भारत के बीच शानदार द्विपक्षीय संबंध आने वाले दिनों में नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here