Rashtrapatni row: सोनिया गांधी ने कहा अधीर रंजन चौधरी ने मांग ली है माफी

1
116
Rashtrapatni row

नई दिल्ली:Rashtrapatni row:कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर लोकसभा में हुए ज़ोरदार हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सदन में दूसरी तरफ मौजूद भारतीय जनता पार्टी  सांसद रमा देवी के पास जाकर यह बता रही थीं कि अधीर रंजन चौधरी माफी मांग चुके हैं,

तभी वहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंच गईं, और नारेबाजी होने लगी.

तब सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, “मुझसे बात मत कीजिए…”

Rashtrapatni row:सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद BJP सांसद “सोनिया गांधी इस्तीफा दो” के नारे लगा रहे थे.

उस वक्त सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं,

लेकिन नारेबाज़ी के बीच सोनिया लौटकर BJP सांसद रमादेवी के पास गईं

और बताया कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है.

इसी दौरान, जब सोनिया बात कर रही थीं, तब उनके साथ रवनीत सिंह बिट्टू और गौरव गोगोई थे.

सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने रमा देवी से पूछा, “मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है…” तभी स्मृति इरानी वहां आईं और कहा, “Maam, May I help You… आपका नाम मैंने लिया था…” तब सोनिया गांधी ने उनसे कहा, “Don’t talk to me…”.

तुरंत बाद दोनों पक्षों से सांसद वहां आ गए और नारेबाज़ी होने लगी.

तब गौरव गोगोई और सुप्रिया सुले ने बीच-बचाव किया

दरअसल, विजय चौक पर बुधवार को कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘धरना देंगे. मार्च करेंगे.

अभी बहुत कुछ करना बाकी है. राष्ट्रपति भवन आज भी जाने की कोशिश करेंगे.

हिंदुस्तान की राष्ट्रपत्नी जी सबके लिए हैं.हमारे लिए क्यों नहीं?’

इस बयान के बाद अधीर रंजन घिर गए और भाजपा उन पर हमलावर हो गई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here