पटना:Nitish Kumar:बिहार की सियासत उबाल पर है. जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है.
Nitish Kumar ने कहा कि उन्हें सात दलों के ‘महागठबंधन’ के प्रमुख के रूप में सीएम पद के लिए नामित किया जाए. जिसमें तेजस्वी यादव की आरजेडी ओर अन्य विपक्षी पार्टियां हैं.
राज्यपाल फागू चौहान के साथ आज अपनी दूसरी बैठक के बाद नीतीश ने कहा,
“सात पार्टियों का महागठबंधन और एक निर्दलीय एक साथ काम करेगा.”
राज्यपाल के साथ पहली मुलाकात में उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था.
इसके एक घंटे से भी कम समय बाद वे फिर राज्यपाल से मिले,
इस बार उनके साथ तेजस्वी यादव व अन्य विपक्षी नेता थे.
उन्होंने अपनी संयुक्त ताकत के आधार पर नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने का दावा पेश किया.
नीतीश कुमार को नए गठबंधन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा गया है.
Nitish Kumar का शपथ समारोह कल शाम चार बजे होगा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके डिप्टी होंगे.
इससे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने,
बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था.
नीतीश कुमार का मानना था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के पूर्व नेता आरसीपी सिंह पर अमित शाह के मोहरे के रूप में काम करने का आरोप लगाया था.
जेडीयू की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद आरसीपी ने पिछले सप्ताह के अंत में जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं विपक्षी पार्टी राजद के विधायकों की बैठक पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुलाई है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में भाजपा के पास 77 , जद (यू) के पास 45,
कांग्रेस के 19, सीपीआईएमएल (एल) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 और राजद के पास 79 सीटे हैं.