Keshav Prasad Maurya का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए चर्चा में

0
178
Keshav Prasad Maurya

लखनऊ :Keshav Prasad Maurya: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम की अटकलों के बीच केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट सामने आया है. जिसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि संगठन सरकार से बड़ा है !

मौर्य ने इस ट्वीट को पिन करके इस पर जोर भी दिया है.

कुछ दिनों पहले ही उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले थे.

Keshav Prasad Maurya उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हीं की अगुवाई में बीजेपी ने 2017 में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया था.

एक बार फिर से मौर्य का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में है और इस बीच उन्होंने यह ट्वीट किया.

हालांकि राज्य बीजेपी अध्यक्ष के लिए दलित या फिर ब्राह्मण नेता का नाम भी चल रहा है.

लेकिन मौर्य अनुभव और जातिगत समीकरणों में फिट बैठते हैं.

बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है

इसीलिए वर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हटने की बात है क्योंकि वे राज्य सरकार में मंत्री भी हैं.

बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए थे,

लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.

भारतीय जनता पाटी ने विधान परिषद चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाकर सदन में भेजा था.

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से काफी उम्मीदें हैं.

Keshav Prasad Maurya: बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद केशव मौर्य बीजेपी के लिए ओबीसी समाज के बड़े चेहरे के तौर पर उत्तर प्रदेश में देखे जा रहे हैं.

पार्टी को उम्मीद है कि इसका प्रभाव यूपी से लगे बिहार के जिलों पर भी पड़ सकता है.

केशव प्रसाद मौर्य ने इस बार मंत्री पद का शपथ लेने के बाद,

कहा भी था कि 2024 में 75+ के संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ लेने के बाद कहा था “हमारी सरकार की प्राथमिकता ग़रीब कल्याण की है.

यही वजह है कि हमने तीन महीने के लिए मुफ़्त राशन योजना बढ़ा दी है.

उन्होने कहा इस योजना से यूपी में लगभग 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा “हम पांच साल केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को घरों तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा हमारी लोकसभा की तैयारी जारी है

और हम लोकसभा में यूपी में 75+ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here