नई दिल्ली: Boycott Bollywood Trend स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड जोरों-शोरों से चल रहा है.
एक के बाद एक लगातार रिलीज हो रही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं.
Boycott Bollywood Trend: स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया,जिसमें उन्होंने एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए इस बायकॉट ट्रेंड को ‘धंधा’ बताया.
स्वरा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
दरअसल स्वरा भास्कर ने Gems of Bollywood नाम के पेज पर किए गए,
एक पोस्ट को अपने ट्विटर हैंडल पर री-ट्वीट किया.
इस पोस्ट में लिखा था, “ब्रह्मास्त्र को सपोर्ट करने से अच्छा है जेम्स ऑफ बॉलीवुड को सपोर्ट करो
और रणबीर कपूर के दर्शन पाओ.
आप आश्वस्त रहें कि आपके पैसे फवाद खान को स्पॉन्सर करने,
डेविड हेडले को हग और 2611 के लिए हिन्दुओं को दोष देने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे”.
इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “धंधो छे ! बायकॉट बॉलीवुड का प्रॉफिटेबल बिजनेस”.
धंधो छे!
The profitable business of ‘Boycott Bollywood’ 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 pic.twitter.com/F1iUj5GZEp— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 7, 2022
स्वरा भास्कर के ट्वीट करते ही लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन देने लगे.
Boycott Bollywood Trend: एक यूजर ने लिखा, “फिर बुरा क्यों लग रहा है अगर फर्क नहीं पड़ता. घर बैठो और चुपचाप कलेक्शन पर ध्यान दो”.
तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “स्वरा मैडम, यही अकड़ आप बॉलीवुड वालों की फिल्मों को फ्लॉप कराने के लिए काफी है”.