पटना:IAS Harjot Kaur controversy: बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा अपने विवादित बयान के चलते बुरी तरह फंस गई हैं.
IAS Harjot Kaur controversy:राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें अनुचित और अत्यधिक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. हरजोत कौर को सात दिन के भीतर जवाब देना होगा.
दरअसल, जब बिहार की छात्रा ने पूछा कि सरकार सैनिटरी पैड मुफ्त में क्यों नहीं दे सकती,
तो हरजोत कौर भामरा ने जवाब दिया कि कल, आप परिवार नियोजन की आयु प्राप्त कर लेंगे
और आप उम्मीद करेंगे कि सरकार ‘निरोध’ (कंडोम) प्रदान करेगी. हर चीज मुफ्त में नहीं दी जा सकती.
मामले में आईएएस अधिकारी ने माफी भी मांग ली है.
I express regret if my words hurt any girl’s sentiments. I didn’t intend to humiliate anyone or hurt anyone’s sentiments: IAS officer Harjot Kaur Bhamra on Patna incident where she asked a schoolgirl if “she wants condoms too” when the latter asked for affordable sanitary napkins pic.twitter.com/kNb0Ln2yJc
— ANI (@ANI) September 29, 2022
उन्होंने कहा कि अगर मेरी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करती हूं.
मेरा इरादा किसी को अपमानित करने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
वहीं, IAS अधिकारी से सवाल पूछने वाली रिया कुमारी ने कहा कि मेरा सवाल गलत नहीं था.
वे बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकती हूं लेकिन कई झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले उसे खरीद नहीं सकते हैं.
मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा। हम वहां अपनी बात रखने गए थे.