नई दिल्ली: Indian sweets: फ्लाइट से यात्रा करनेवाले यात्रियों को कई बार ऐसी दुविधा का सामना करना पड़ा होगा,
जब साथ लाई गई कोई चीज़ निकालकर फेंकने की नौबत आ गई होगी.
बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो एअरपोर्ट अधिकारी ट्रैवल पर अलाउड नहीं करते,
लिहाजा उन्हें निकाल कर डस्टबिन में डालने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता.
आप अक्सर हवाई अड्डे पर यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपने सामान से सामान निकालते हुए देखेंगे,
विशेष रूप से खाने की चीजें.
कुछ ऐसा ही हिमांशु देवगन के साथ हुआ जब वह फुकेत एयरपोर्ट पर थे.उसके पास गुलाब जामुन की एक कैन थी जिसे उन्हें अपने सामान में ले जाने की अनुमति नहीं थी.
उन्होंने वहां मौजूद एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिठाइयों का डिब्बा बांटने का फैसला किया.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम himanshudevgan पर शेयर एक वीडियो में एअरपोर्ट के अधिकारी गुलाब जामुन के मज़े लेते दिखाई दे रहे हैं.
थाईलैंड के फुकेट एयर पोर्ट पर हिमांशु देवगन नाम के शख्स के बैग में गुलाब जामुन का पता चलते ही उसे रोका गया और बाहर निकालने के लिए कहा गया.
लेकिन शख्स ने मिठाई फेंकने की बजाय कर्मचारियों को ऑफर की तो उन्होंने भी जमकर इंडियन स्वीट का मज़ा लिया.
हिमांशु देवगन बेहद चतुर निकले और अपने गुलाब जामुन को डस्टबीन में फेंकने से बचा ही लिया.
बैग्स की चेकिंग के दौरान गुलाब जामुन का अंदाजा लगते ही ना सिर्फ उन्हें रोका गया,
बल्कि उसके पूरे केन को निकालकर बाहर फेंकने के लिए भी कहा गया.
ऐसा सुनते ही हिमांशु को छत से एक तरकीब सूझी और उन्होंने गुलाबजामुन का डिब्बा निकाला
और वहां मौजूद स्टाफ को गुलाब जामुन ऑफर कर दिया.
इतना सुनना था कि कर्मचारियों के मुंह में गुलाब जामुन देखकर पानी आ गया.
Indian sweets:पैसेंजर की इतनी मीठी रिक्वेस्ट ठुकरा नहीं पाए और फिर हर कर्मचारी ने इंडियन ‘मिठास’ का जमकर लुत्फ उठाया.
उन्होंने इस पूरे क्षण को रिकॉर्ड किया और वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया.
वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में शख्स ने गुलाब जामुन का केन ओपन करके कर्मचारियों के सामने ऑफर किया.
“जब उन्होंने हमें सुरक्षा जांच में गुलाब जामुन ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया, तो हमने उनके साथ अपनी खुशी शेयर करने का फैसला किया.
एक महिला कर्मचारी पहले हिचकती दिखाई दी, लेकिन फिर उसने भी गुलाबजामुन को उठाकर स्वाद चख ही लिया.
उसके बाद स्टाफ के रिएक्शन को शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया.
इंटरनेट यूजर्स भी शख्स की इस समझदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
फुकेत हवाई अड्डा, ” वीडियो पर लिखे कैप्शन में लिखा था.
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “दिन की शानदार शुरुआत!”