Lumpy Virus से 70 हजार से अधिक पशुओं की मौत

0
237
Lumpy Virus

Lumpy Virus:लंपी स्किन डिजीज 15 स्टेट में फैल चुकी है. इन राज्यों में 20 लाख से अधिक पशु वायरस की गिरफ्त में आए हैं.

लंपी वायरस की चपेट में लाखों की संख्या में पशु आ गए. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर समेत सभी स्टेट में लंपी वायरस के केस देखने को मिले.

लंपी वायरस ने देश में कहर बरपाया.सबसे ज्यादा बुरी स्थिति राजस्थान स्टेट की रही.

यहां पर 13 लाख से अधिक लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं.

उधर सेंट्रल गवर्नमेंट की मदद से सभी राज्य सरकारें वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रही हैं.

लेकिन दुखद यह रहा कि इस वायरस ने देश में हजारों पशुओं की भी जान ले ली.

वायरस की गिरफ्त में आकर काफी संख्या में पशुओं की मौत हो चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक देश में 70000 से अधिक पशुओं की वायरस से मौत हुई है.

Lumpy Virus:लंपी स्किन डिजीज 15 स्टेट में फैल चुकी है. इन राज्यों में 20 लाख से अधिक पशु वायरस की गिरफ्त में आए हैं.

किसान जहां वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगवा रहे हैं.

वहीं काफी संख्या में किसान देसी उपचार से भी पशुओं का इलाज कर रहे हैं.

लंपी वायरस ने सबसे अधिक गोवंश को अपनी चपेट में लिया है.

इसके बाद भैंसों में यह बीमारी देखने को मिली है.

हिरन भी वायरस से इन्फेक्टेड मिला है.

हालांकि गवर्नमेंट ने तत्परता दिखाते हुए काफी हद तक स्थिति पर काबू पा लिया है.

इस बीमारी में संक्रमित पशु की बॉडी पर छोटी छोटी गांठें उभर आती हैं. पशु को बुखार रहता है.

यदि पशु प्रेग्नेंट है तो उसके अबॉर्शन होने की संभावना रहती है.

इसके अलावा वायरस पशुओं के ब्रेन को भी इफेक्ट करता है.

Lumpy Virus:पिछले 40 दिनों में एक करोड़ से अधिक पशुओं को टीका लगाकर उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है.

गुजरात में 68 लाख पशुओं को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण में गुजरात दूसरे नंबर पर है.

वहीं आगरा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में Bolus और आयोडीन ट्यूब के बांटने के निर्देश पशुपालकों को दिए हैं.

उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के रिकॉर्ड के मुताबिक स्टेट में 76513 गोवंश वायरस इनफेक्टेड हुए हैं.

जबकि इनमें से 56054 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here