Mallikarjun Kharge कांग्रेस के नए अध्यक्ष….बोले, ‘सड़क से संसद तक लड़ना होगा’

0
291
Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली:Mallikarjun Kharge:कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं.

Mallikarjun Kharge:नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (19 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर को बधाई दी.

खड़गे ने कहा कि मैं अपने साथी शशि थरूर को बधाई देना चाहता हूं.

मैं उनसे मिला और चर्चा की है कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई.

आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है.

आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं.

ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है.

उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान पर है. सरकार द्वारा देश में नफरत फैलाई जा रही है.

इसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. देश उनके संघर्ष के साथ है.

उन्होंने मुझसे बात कर बधाई दी और कहा कि मैं कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करता रहूंगा.

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में सब बराबर हैं.

हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है.

हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा.

Mallikarjun Kharge ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी सरकार केवल बड़ी बातें करती है.

खोखला चना, बाजे घना. देश को तानाशाही की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता.

सबको सड़क से संसद तक लड़ना होगा.

गरीब परिवार में जन्में एक कार्यकर्ता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.

बता दें कि, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे जारी हुए हैं.

इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है.

खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर (Shashi Tharoor) को महज 1072 वोट मिले हैं.

इस पर शशि थरूर ने कहा, ‘कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खरगे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं.

अंतिम फैसला खरगे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं.

मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे.

कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है.

अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए हम निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here