Lunar Eclipse 18 जिसे दुनिया के कई देशों में देखा जा सकेगा.
Lunar Eclipse 18 का राशियों पर प्रभाव ज्योतिषशास्त्री का कहना हैं कि ग्रहण के दौरान चन्द्रमा लालिमा लिए नजर आएगा.
जो सैनिकों, कृषकों के लिए शुभ फलदायी नहीं है.
माघ पूर्णिमा 31 जनवरी 2018 को साल का पहला ग्रहण.
चन्द्रमा पृथ्वी के करीब होने के कारण काफी बड़े आकार का दिखेगा सुपर मून.
जल तत्व की राशि कर्क में पड़ने वाले ग्रहण के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव कर्क राशि पर.
जल तत्व की राशि में ग्रहण के कारण असामान्य रूप से वर्षा, चक्रवात या बड़े समुद्री तूफान की आशंका.
चन्द्रमा ग्रहण शुरू होने का समय 5 बजकर 18 मिनट 27 सेकंड.
आरंभ भारत के मिजोरम, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल से.
Lunar Eclipse 18,31 जनवरी 2018 का राशियों पर आर्थिक प्रभाव:
मेष-कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में परिवर्तन, सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे.
वृष- आर्थिक मसलों में सोच समझ कर निवेश.
कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच कर ही फैसला लेना चाहिए.
संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा.
मिथुन- पिता के आशीर्वाद से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति.
व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें.
कर्क- बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति. व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी.
व्यवसाय में भावुकता में लिया गया निर्णय पश्चाताप का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें: Hate Story 4 में सुनने को फिर मिलेगा सुपरहिट गाना ‘आशिक बनाया आपने’
सिंह-प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे,रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न.
कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम.प्रमोशन के योग.
कन्या-दिन लाभकारक.कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं.
तुला-दिन विशेष शुभकारक.वरिष्ठ व्यक्ति आपकी बात सुनेंगे.
सभी अवाश्यक कार्य आसानी से बनते जाएंगे. प्रमोशन की संभावनाएं.
वृश्चिक-कम दामों के लालच में कोई घटिया चीज न खरीदें.
बाद में अपनी खरीदारी पर पछतावा हो.
धनु-आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश.
कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला ले.
मकर-कार्यक्षेत्र में आज जबरदस्त उछाल.
आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे.
धन व्यय के योग बन रहे हैं.
कुंभ-कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छे परिणाम.
आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग.आर्थिक वृद्धि भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लें.
मीन- जो भी काम लगन के साथ करेंगे, उसका फल मिल सकता है.
महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी.
(आचार्य राजदत्त त्रिवेदी)