chhath puja 2022: छठ पूजा का चार दिवसीय त्योहार नहाय खाय और खरना के साथ शुरू हो चुका है. बता दें कि 28 अक्टूबर को छठ पूजा का नहाय-खाय हुआ.
जबकि छठ पर्व का खरना पूजा 29 अक्टूबर को यानी आज है.
इसके बाद कल यानी 30 अक्टूबर को संध्याकारीन अर्घ्य दिया जाएगा.
chhath puja 2022: छठ पूजा के अंतिम दिन यानी 31 अक्टूबर को सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
भक्त बहुत धूमधाम से इस त्योहार मनाने के लिए तैयार हैं.
वेदों में सूर्य देव ऊर्जा और जीवन शक्ति के देवता माने गए है.
महिलाएं छठ के दौरान कठोर उपवास रखती हैं
और अपने परिवार और बच्चों की भलाई, समृद्धि और प्रगति के लिए भगवान सूर्य और छठी मैया से प्रार्थना करती हैं.
महिलाएं भगवान सूर्य और छठी मैया को अर्घ्य भी देते हैं.
यह त्योहार भारत और नेपाल में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए अद्वितीय है.
chhath puja 2022:छठ पूजा दिवाली के छह दिनों के बाद या कार्तिक महीने के छठे दिन मनाई जाती है.महिलाएं भगवान सूर्य और छठी मैया को अर्घ्य भी देते हैं.
भक्त दिवाली के एक दिन बाद केवल सात्विक भोजन (प्याज या लहसुन के बिना) को अत्यधिक स्वच्छता के साथ तैयार करते हैं और स्नान करने के बाद ही खाने से छठ की तैयारी शुरू करते हैं.
इस साल छठ पूजा 30 अक्टूबर, रविवार और 31 अक्टूबर, सोमवार को होगी.
जो कि 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हो चुकी है.
इसके बाद 29 अक्टूबर को आज खरना छठ पूजा है.
लोग छठ का पालन करते हैं, वे कठोर रीति-रिवाज और नियमों का पालन करते हैं.
द्रिक पंचांग के अनुसार छठ पूजा पर सूर्योदय सुबह 06:43 बजे और सूर्यास्त शाम 06:03 बजे होगा.
षष्ठी तिथि 30 अक्टूबर को प्रातः 05:49 बजे से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर को प्रातः 03:27 बजे समाप्त होगी.