नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना स्थगित (Election Notification Postponed) कर दी गई है.
Rampur विधानसभा को लेकर सीट सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के बाद अधिसूचना अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है.
बता दें कि यह अधिसूचना गुरुवार को जारी होने वाली थी
और उसके एक दिन पहले ही यह निर्णय आ गया है.
यहां 5 दिसंबर को उपचुनाव के तहत मतदान कराए जाने हैं.
सीजेआइ डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने विशेष सत्र अदालत को निर्देश दिया कि वह आजम खान की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की अपील पर गुरुवार को ही सुनवाई करे
और उस पर फैसला करे,
ताकि वह एक विधायक के रूप में अयोग्य करार दिए जाने से बचे रहें.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खान की याचिका पर सत्र अदालत का फैसला आने के बाद
चुनाव आयोग 11 नवंबर को या उसके बाद उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है.