Zomato से मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा

0
143
Zomato

नई दिल्‍ली :Zomato:ऑनलाइन रेस्तरां गाइड और आर्डर के माध्यम से खाना आपूर्ति करने वाली कंपनी Zomato ने शुक्रवार को कहा है कि उसके को-फाउंडर (सह संस्‍थापक) मोहित गुप्‍ता ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है.

Zomato:ऑनलाइन फूड डिलेवरी प्‍लेटफॉर्म के सितंबर 2022 में खत्‍म हुए दूसरे क्‍वार्टर में समेकित शुद्ध घाटा (consolidated net loss) कम होकर 250.8 करोड़ रुपये तक आने की जानकारी मिलने के कुछ दिनों बाद यह खबर सामने आई है.

कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा सालभर पहले की अवधि में 434.9 करोड़ रुपये था.

मोहित गुप्‍ता के इस्‍तीफा देने का कारण फिलहाल स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है.

अपने फेयरवेल मैसेज में गुप्‍ता ने लिखा, “इतने सालों में हमने जो भी सीखा है,

मैं आपको उस पर आगे बढ़ते हुए देखरा चाहता हूं.

लगातार सीखते रहें और एक ऐसा संगठन बनाएं जो पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल साबित हो.”

मोहित गुप्‍ता ने अन्‍य संस्‍थापक दीपिंदर गोयल, जो इस समय मुख्‍य कार्यकारी हैं,

और सीनियर स्‍टाफ की कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किए गए अथक प्रयासों की जमकर प्रशंसा की.

उन्‍होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में मैंने दीपी (दीपिंदर गोयल) को और अधिक परिपक्‍व

और आत्‍मविश्‍वासी लीडर बनते हुए देखा है जो अब आप सभी के साथ व्यवसाय को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में पूरी तरह सक्षम हैं.”

गौरतलब है कि कंपनी देशभर के कुल 150 से अधिक शहरों में खाना डिलीवरी सेवा देती है.

आखिरी छोर तक खाना पहुंचाने के लिए उसके डिलीवरी बेड़े में डेढ़ लाख से अधिक वाहन चालक हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here