Chandan Gupta हत्याकांड का मुख्य आरोपी सलीम गिरफ्तार

0
212

लखनऊ:LNN: गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज हिंसा के दौरान Chandan Gupta हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम वर्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार किया है.

Chandan Gupta की हत्या में सलीम समेत उसके दो भाइयों नसीम और वसीम को भी आरोपी बनाया गया है.

सलीम को कासगंज से ही गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की यह कामयाबी अहम मानी जा रही है.

सलीम के घर से ही Chandan Gupta पर चली थी गोली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलीम के घर से ही Chandan Gupta पर गोली चली थी.

यह भी पढ़ें: Super blue moon: अखिलेश ने बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

डीजीपी ओपी सिंह ने सलीम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमनें चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ सलीम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था.

सलीम की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है. जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार होंगें.’

उन्होंने कहा कि कासगंज के हालात अब सामान्य हैं.

‘हमारी एसआईटी वीडियो, मोबाईल सर्विलांस से सबूत जमा कर रही है. सलीम से भी कुछ बरामदगी हुई है.

बता दें कि चंदन गुप्ता हत्याकांड में तीन भाई सलीम, वासिम और नसीम मुख्य आरोपी हैं.फिलहाल वासिम और नसीम अभी भी फरार हैं.

गौरतलब है कि पुलिस एफआईआर के मुताबिक सलीम की हो गोली से चंदन की मौत हुई थी.

सुशील गुप्ता ने मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

इस बीच आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ भी कासगंज पहुंच गई है.

गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए

चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है.

अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.

हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है,

जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.

चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता ने मामले में 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

मामले में सुशील गुप्ता ने जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें सलीम, वसीम, नसीम,

जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैली उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, असीम कुरैशी, नसरुद्दीन, अकरम, तौफिक, खिल्लन, शबाव,

राहत, सलमान, मोहसिन, आसिफ जिम वाला, सादिक और बबलू शामिल हैं.

इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 336, 307, 302, 504, 506, 124। के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here