नई दिल्ली:MCD Election: आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी भी सेंचुरी लगा चुकी है. दिल्ली एमसीडी चुनाव का नतीजा सामने आ चुका है. कांग्रेस का नंबर 10 पर ही अटक कर रह गया है.
MCD Election: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी अब तक 134 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी को 103 सीटों पर जीत मिली है.
कांग्रेस को 10 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई है, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें आई हैं.
आप कार्यालय पर जश्न शुरू हो गया है.
इस चुनाव में कांग्रेस की हालत काफी बुरी नजर आ रही है. 15 साल बाद MCD से बीजेपी की विदाई हो गई है.
पिछले चुनाव में बीजेपी को 181 सीटें हासिल हुई थीं.
इस बार कुल 250 सीटों में से 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलती नजर आ रही है.
सबसे खास बात ये है कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का ये सिर्फ दूसरा चुनाव है
और पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका.
पिछले चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने 26.23% वोट के साथ 49 सीटें हासिल की थीं.
पिछले चुनाव के मुकाबले में इस बार आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 42.36% वोटर ने AAP पर भरोसा जताया है.
बीजेपी भले ही सत्ता से बाहर हो रही हो, लेकिन उसने तीन फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए हैं.
इस बार बीजेपी 39.17 फीसदी वोट मिल रहा है.
2017 में हुए एमसीडी चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत 36.08 फीसदी था.
पिछले 2 विधानसभा चुनावों की तरह एमसीडी चुनाव में भी कांग्रेस की हालत खस्ता है.
पिछले चुनाव को देखें तो कांग्रेस पार्टी ने 21.09 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 31 सीटें हासिल की थीं,
इस बार पार्टी को 10 सीटें भी मुश्किल से जीती है. पार्टी के वोट प्रतिशत में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.
इस बार तकरीबन 12 फीसदी वोटर ने ही कांग्रेस पर भरोसा जताया है.
चुनावी रणनीतिकारों के मुताबिक कांग्रेस की इस शर्मनाक हार के चलते ही बीजेपी एमसीडी की सत्ता से बाहर हो गई.
वहीं बीजेपी को इस हार में भी अपनी जीत दिखाई दे रही है.
MCD से भले ही बीजेपी की विदाई हो गई हो,
लेकिन बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे केजरीवाल के खिलाफ जनादेश बताया है.
शहजाद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एमसीडी चुनाव के नतीजे दिल्ली सरकार में आप के निराशाजनक प्रदर्शन के खिलाफ वोट हैं.
AAP जिसने 2020 में लगभग 54% वोट शेयर जीता, वह 12% से नीचे है.
15 साल की एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद बीजेपी के वोट शेयर में 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली में एमसीडी के लिए 4 दिसंबर वोट डाले गए थे, जिसमें 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में 250 वार्ड हैं और इस चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.