CM Sukhu Defends Rahul:भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नर्वस है बीजेपी

0
146
CM Sukhu Defends Rahul

नई दिल्ली:CM Sukhu Defends Rahul:तवांग में चीन से तनातनी के बीच भारत-चीन तनाव को लेकर दिए बयान पर अब राहुल गांधी का बचाव करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर तंज कसा है.

CM Sukhu Defends Rahul: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी नर्वस है.

अगर हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया गया और अगर राहुल गांधी ने ऐसा कहा है तो यह देश विरोधी बयान नहीं है.

उन्होंने कहा, यह बात एक ऐसे व्यक्ति ने कही है,

जिसके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सोई हुई है.

उन्होंने कहा था, सरकार इस खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है.

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी जवानों के बीच हाल ही में हुई झड़प के मामले में

उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में भारतीय जवानों को पीटा जा रहा है.

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.

राहुल के इस बयान के बाद कई नेता उनसे सवाल कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है.

हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा, हम उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे.

कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा ने 16 दिसंबर को 100 दिन पूरे कर लिए हैं.

अब तक यह यात्रा 2800 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर चुकी है.

जो अब तक देश के 7 राज्यों से होकर गुजर चुकी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here