नई दिल्ली: Varun Gandhi :पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
इस संभावना ने यूपी में राजनीतिक हलचल को तेज कर दिया है.
Varun Gandhi :भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान से ये चर्चा तेज हुई है.
लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है.
दरअसल, सूत्रों का दावा है कि वरुण गांधी से उनकी चचेरी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से बातचीत होती है. हालांकि पहले ये बातचीत परिवार तौर पर होती थी.
लेकिन अब इसमें सियासी मोड़ आ गया है.
इसके लिए वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ सकते हैं.
इस वजह से उन्हें कांग्रेस में लाने का प्रयास बहन प्रियंका गांधी के जिम्मे छोड़ा गया है.
हालांकि ये पूरी चर्चा राहुल गांधी के बयान से तेज हुई है.
जब उनसे वरुण गांधी के कांग्रेस में आने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,
“वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खरगे जी से करिये.
वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं, उनको दिक्कत हो जाएगी.
स्वागत तो सबका है. लेकिन वो बीजेपी में हैं तो प्रॉब्लम तो होगी ही उनको.”
वहीं इससे पहले बीते दिनों वरुण गांधी ने इसका ही एक संकेत देते हुए कहा था,
“इस देश को जोड़ने की राजनीतिक होनी चाहिए, तोड़ने की नहीं.
भाई को भाई से टकराने की राजनीति नहीं होनी चाहिए. लोगों को हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं चाहिए.
बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए. भूखमरी पर बात होनी चाहिए.
इसके अलावा बेरोजगारी पर बात होनी चाहिए.
” ये तमाम बाते उस वक्त कही हैं जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए थे.