Pathaan पर बयान देने वाले BJP नेताओं को पीएम की नसीहत

0
381
Pathaan

Pathaan : बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने फिल्मों पर बयान देने से बचने की सलाह दी.

पीएम मोदी ने मंगलवार (17 जनवरी) को बैठक में कहा कि,

“एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं.

उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं.

क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की.”

हालांकि पीएम मोदी ने इस दौरान किसी फिल्म का नाम नहीं लिया है.

पीएम के इस बयान को फिल्म पठान पर की जा रही बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में बीजेपी के कई नेताओं ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर कई बयान दिए थे.

फिल्म Pathaan पर बीजेपी नेताओं की बयानबाजी

नेताओं ने फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.

मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा फिल्म के गाने में भगवा रंग के कपड़ों के इस्तेमाल पर भड़क गए थे.

उन्होंने कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं.

साथ ही उन्होंने पठान को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित करने धमकी भी दी थी.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है

और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है.

गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए नहीं तो फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा.

कई और फिल्मों पर भी दिए हैं बयान

नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और

कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी इस फिल्म के विरोध में बयान दिए थे.

फिल्म पठान से पहले बीजेपी (BJP) नेता अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु,

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी बयानबाजी कर चुके हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here