नई दिल्ली:IT in BBC offices:बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग ने आज कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया.
बीबीसी पिछले कई दिनों से अपनी विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में है.
IT in BBC offices:सूत्रों के मुताबिक, ट्रांसफर प्राइसिंग रूल्स के साथ बीबीसी के जानबूझकर गैर-अनुपालन और इसके मुनाफे के विशाल डायवर्जन के मद्देनजर आज (14 फरवरी) आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया है.
प्रसारक द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो-भाग के वृत्तचित्र को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई.
बीबीसी पर आरोप है कि बीबीसी ने मानदंडों का लगातार पालन नहीं किया है,
जिसकी वजह से ये सर्वेक्षण किया गया है, जिससे यह बार-बार अपराधी बन गया है.
बीबीसी ने जानबूझकर मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट किया
और लाभ के आवंटन के मामले में बनी व्यवस्था का पालन नहीं किया है.
इन सबको लेकर बीबीसी द्वारा ट्रांसफर प्राइसिंग रूल्स के उल्लंघन और इसके मुनाफे के डायवर्जन की जांच करने की दृष्टि से सर्वेक्षण किए गए हैं.
वहीं अब इस कार्रवाई पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है
और जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है.
विपक्ष ने सरकार पर आलोचना से डरने का आरोप लगाया है.
IT in BBC offices:सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है.”
BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है। @BBCIndia
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 14, 2023
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर
इनकम टैक्स के छापे की ख़बर वाह वाकई? कितना अप्रत्याशित.
Reports of Income Tax raid at BBC’s Delhi office
Wow, really? How unexpected.
Meanwhile farsaan seva for Adani when he drops in for a chat with Chairman @SEBI_India office.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 14, 2023
सीपीआई (एम) के सांसद जॉन ब्रिट्स ने मामले पर कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैसे प्रतिक्रिया देंगे?
Wasn’t it predictable?! What will be the response of Rishi Sunak ? pic.twitter.com/ZP2c5lYjRb
— John Brittas (@JohnBrittas) February 14, 2023
इसके उलट भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बीबीसी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन बताया है.
उसने डिपार्टमेंट की कार्रवाई को भी संविधान के तहत बताया है.
सवाल इसलिए भी ज्यादा खड़े हो रहे हैं कि क्योंकि यह कार्रवाई बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद हुई है.
IT in BBC offices:‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री पर सरकार ने रोक लगाई थी.सरकार ने इसे दुष्प्रचार करार दिया था.
दो भाग वाली यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
गौरतलब है कि आयकर विभाग के 39 लोग BBC के दफ्तरों में सर्वे कर रहे हैं.
कस्तूरबा गांधी मार्ग में हिंदुस्तान टाइम्स बिल्डिंग के छठी मंजिल पर बीबीसी का ऑफिस है.
अकाउंट्स डिपार्टमेंट मैनली मुंबई ऑफिस से ही ऑपरेट होता है.