हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एस एन शुक्ला के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस

0
221
Justice SN Shukla

नई दिल्ली:Justice SN Shukla:केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह दूसरा मामला दर्ज किया है.

नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय की एंटी करप्शन यूनिट-टू शाखा ने एसएन शुक्ला के अलावा

उनकी दूसरी पत्नी शुचिता तिवारी और पहली पत्नी केश कुमारी के भाई साईदीन तिवारी को नामजद किया है.

जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि शुक्ला और उनकी पत्नी ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक

कथित रूप से 2.45 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है.

Justice SN Shukla:पूर्व जज के खिलाफ भ्रष्टाचार का यह दूसरा मामला है.

न्यायमूर्ति एसएन शुक्ला इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जुलाई 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे.

सीबीआई ने करीब तीन वर्ष पूर्व भी एसएन शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया था.

साथ ही, एसएन शुक्ला के साथ शुचिता तिवारी और साईदीन तिवारी के ठिकानों पर छापा मारकर कई अहम सुबूत एकत्र किए थे.

इसकी जांच के दौरान उनके परिजनों के नाम आय से अधिक संपत्तियां होने के प्रमाण मिलने के बाद

एक और नया केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने 4 दिसंबर, 2019 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश एसएन शुक्ला के साथ

आईएम कुद्दुसी, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश

और चार अन्य के खिलाफ लखनऊ स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पक्ष में पैसे लेकर आदेश प्राप्त करने के आरोप में भष्टाचार का केस दर्ज किया था.

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस जांच में भी न्यायमूर्ति एसएन शुक्ला द्वारा किए गए भष्टाचार का खुलासा हुआ था.

भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने 2018 में उनके ऊपर महाभियोग की सिफारिश की थी.

लेकिन न्यायमूर्ति मिश्रा के उत्तराधिकारी न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के कार्यकाल में उनके ऊपर महाभियोग नहीं लगाया गया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here