Manish Sisodia ने जेल से देश के नाम लिखा पत्र,अब ED ने किया गिरफ्तार

0
236
Manish Sisodia

नई दिल्‍ली :Manish Sisodia: दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्‍होंने बीजेपी पर लोगों को जेल में डालने की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Manish Sisodia ने पत्र में लिखा, “बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही है.हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 51 वर्षीय नेता को धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत तिहाड़ जेल में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया अपने जवाब में ‘टालमटोल’ कर रहे थे और ‘जांच में सहयोग नहीं’ कर रहे थे.

पत्र में मनीष सिसोदिया ने लिखा, “दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री के रूप में काम करते हुए बहुत बार यह सवाल मन में उठता रहा

कि देश और राज्‍यों की सत्‍ता तक पहुंचे नेताओं ने देश के हर बच्‍चे के लिए

शानदार स्‍कूल-कॉलेज का इंतजाम क्‍यों नहीं किया?

एक बार अगर पूरे देश में, पूरी राजनीति तन-मन-धन से शिक्षा के काम में जुट गई होती

तो आज हमारे देश में हर बच्‍चे के लिए विकसित देशों की तरह अच्‍छे से अच्‍छे स्‍कूल होते.

फिर क्‍यों शिक्षा को सफल राजनीति ने हमेशा हाशिये पर रखा?

आज जब कुछ दिनों से जेल में हूं तो इन सवालों के जवाब खुद मिल रहे हैं.

देख पा रहा हूं कि जब राजनीति में सफलता जेल चलाने से मिल जा रही है

तो स्‍कूल चलाने की राजनीति की जरूरत भला कोई क्‍यों महसूस करेगा.”

शिक्षा की राजनीति नेता को नहीं, देश को बड़ा बनाती है

Manish Sisodia ने लिखा, “सत्‍ता के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को जेल भेजकर या जेल भेजने की धमकी देकर सत्‍ता चलाना, देश के हर बच्‍चे के लिए शानदार स्‍कूल-कॉलेज खोलने और चलाने से कहीं ज्‍यादा आसान है.

यूपी के हुक्‍मरानों को एक लोकगायिका का लोकगीत अपने खिलाफ लगा

तो पुलिस का नोटिस भेज उसे जेल जाने की धमकी भिजवा दी.

अरविंद केजरीवाल जी का गुनाह तो इतना बड़ा है कि

आज मोदीजी की राजनीति के समक्ष वैकल्पिक राजनीति ही खड़ी कर दी है,

इसके चलते आज केजरीवाल सरकार के दो मंत्री जेल में हैं.

तस्‍वीर एकदम साफ दिख रही.

जेल की राजनीति सत्‍ता में बैठे नेता को और बड़ा और ताकतवर बना रही है.

शिक्षा की राजनीति के साथ समस्‍या यही है कि यह नेता को नहीं देश को बड़ा बनाती है.”

पत्र के आखिर में सिसोदिया ने लिखा,

“आज जरूर जेल की राजनीति सफल होती दिख रही है

लेकिन भारत का भविष्‍य स्‍कूल की राजनीति में है, शिक्षा की राजनीति में है.

भारत विश्‍वगुरु बनेगा तो इसलिए नहीं कि यहां की जेलों में कितनी ताकत है

बल्कि इसके दम पर कि यहां की शिक्षा में कितनी ताकत है.

आज की राजनीति में जेल की राजनीति का पलड़ा भारी जरूर है लेकिन आने वाला कल शिक्षा की राजनीति का होगा.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here