Trump Modi Discussion में अफगानिस्तान की स्थिति और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर भी हुई चर्चा
नई दिल्ली:LNN: मालदीव के राजनीतिक हालात पर Trump Modi Discussion में चिंता जताई.
वाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर बातचीत के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र पर भी चर्चा हुई.
Trump Modi Discussion में मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट के मुद्दे पर बात हुई.
दोनों नेताओं का मानना है कि मालदीव में कानून का शासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi ने कांग्रेसियों पर किए चौतरफा हमले
ट्रंप ने उत्तर कोरिया और म्यांमार में रोहिंग्याओं के संकट को लेकर भी पीएम मोदी से चर्चा की.
वाइट हाउस से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने फोन पर बात की.
अप्रैल में मंत्रीस्तरीय बातचीत (2+2 डायलॉग) करने पर जताई सहमति
बताया जा रहा है कि साल 2018 में मोदी और ट्रंप के बीच यह पहली बातचीत है.
गौरतलब है कि मालदीव तब से राजनीतिक संकट से गुजर रहा है, जब सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के 9 नेताओं को रिहा करने का आदेश जारी किया.
इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति यामीन की सरकार ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया.
राष्ट्रपति ने मालदीव में आपातकाल का ऐलान कर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद और अन्य जज अली हमीद को गिरफ्तार कर लिया.
वाइट हाउस ने बताया कि मोदी और ट्रंप ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के लिए साथ मिलकर काम करने पर भी जोर दिया.
खबरें हैं कि दोनों नेताओं ने म्यांमार और रोहिंग्याओं को लेकर भी चर्चा की.
यूएस अभी रोहिंग्याओं के म्यांमार लौटने को सही नहीं मान रहा है. इसके अलावा मोदी और ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर भी चर्चा की.
Trump Modi Discussion में दोनों नेताओं ने सिक्युरिटी और इकोनॉमिक कोऑपरेशन मजबूत करने के लिए
अप्रैल में मंत्रीस्तरीय बातचीत (2+2 डायलॉग) करने पर सहमति जताई है.”
बता दें कि पिछले साल मोदी के अमेरिका दौरे में दोनों देशों के बीच 2+2 डायलॉग पर सहमति बनी थी.
इसमें भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अमेरिकी काउंटरपार्ट से बातचीत करेंगी.
Trump Modi Discussion में नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर बातचीत हुई.
मोदी ने ट्रम्प को भरोसा दिलाया कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम को रोकने के लिए पर्याप्त कोशिशों की जाएंगी.