Kuno National Park से एक चीता पहुंचा विजयपुर के ग्रामीण इलाके में

0
183
Kuno National Park

भोपाल:Kuno National Park:कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक चीता निकलकर विजयपुर के ग्रामीण इलाके में जा पहुंचा है. खेत में चीते को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए .

उन्‍होंने इस बारे में तुरंत कुनो नेशनल पार्क के अधिकारियों को सूचित किया गया.

वन अधिकारियों के साथ ही एसडीएम और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा.

वन अधिकारी चीते की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं.

इस दौरान चीता एक खेत में तफरीह करता नजर आया है.

Kuno National Park:कुनो नेशनल पार्क से नर चीता ओबान करीब 25 किलोमीटर दूर जा पहुंचा.ओबान को विजयपुरा के गोलीपुरा और झार बड़ौदा इलाके के एक खेत में देखा गया.

जहां पर वह एक खेत में तफरीह करता नजर आया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

चीता दिखने के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए और उनकी सूचना पर डीएफओ पीके वर्मा और वन अमला मौके पर पहुंचा.

साथ ही एसडीएम और पुलिस बल भी गांव में मौजूद है.

चीते को वापस कुनो के जंगल में ले जाने के लिए कोशिश की जा रही है.

बता दें कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे,

जिन्‍हें पीएम मोदी ने अपने जन्‍मदिन पर 17 सितंबर को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था.

इनमें से पांच मादा और तीन नर चीते थे.

इनमें से एक मादा चीता साशा की मौत हो गई थी.

वहीं मादा चीता शियाया ने हाल ही में चार नन्‍हे शावकों को जन्‍म दिया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here