Sunjwan army camp: चारों आतंकी ढेर, हमले में सेना के 5 जवान शहीद

0
211

Sunjwan army camp ऑपरेशन खत्म चारों आतंकी ढेर

नई दिल्ली:LNN: Sunjwan army camp हमले में एक आम नागरिक की मौत हुई है. आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को लगभग 30 घंटे बीत चुका है.

Sunjwan army camp में सेना ने कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है.

Sunjwan army camp ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें 2 जेसीओ शामिल हैं.

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है

किसी भी भारतीय का सर कभी भी शर्म से झुकने नहीं देंगे:राजनाथ सिंह

रविवार को सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल दो और आतंकवादियों को मार गिराया है.

हालांकि इस आतंकवादी हमले में पांच सैनिक भी शहीद हो गए हैं.

सेना के दो जूनियर कमिशंड अधिकारी सहित कुल 5 जवान शहीद हुए हैं.

इस हमले में 6 सैनिक और 3 नागरिक घायल हैं.

यह भी पढ़ें:Indian Railways 13000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा बाहर

फिलहाल इस पूरे इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले रविवार सुबह सेना ने बताया कि शनिवार रात के दौरान शिविर में कोई गोलीबारी नहीं हुई.

उसका फोकस आवासीय परिसर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर है.

पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली गोलियों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.

आतंकी की पहचान कारी मुश्ताक उर्फ छोटू, मोहम्मद आदिल उर्फ मोहम्मद भाई और मोहम्मद खालिद खान उर्फ राशिद के रूप में हुई है.

इनमें से छोटू पिछले एक साल से त्राल में सक्रिय था.

यह भी पढ़ें: Wasim akram ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ

आदिल अगस्त 2017 के बाद से सोपोर और पुलवामा में, जबकि राशिद पुलवामा में सक्रिय था.

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात शहर के बाहरी इलाके में चेन्नी के पास स्थित सेना के सुंजवान शिविर के पिछले हिस्से से आतंकवादी वहां दाखिल हुए.

खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरु की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा निशाना बनाए जाने की चेतावनी जारी की थी.

Sunjwan army camp मुठभेड़ में ढेर चारों आतंकी थे जैश-ए-मोहम्मद के

अफजल गुरु को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी.

अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकी शायद वहीं निशाना बनाना चाह रहे थे.

वहीं अधिकारियों ने जम्मू शहर में सुंजवाव कैंप के आसपास स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

आतंकी हमले को देखते हुए हमने सुंजवान इलाके में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है.’

जम्मू के पुलिस आईजी एसडी सिंह जांवाल ने बताया, तड़के 4:55 बजे संतरी ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं.

इसी दौरान संतरी के बंकर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दिया, तो संतरी ने भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए हमले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि अभियान अब भी जारी है.

राजनाथ ने शनिवार को कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि अभियान अभी चल रहा है.

अभियान खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरी तरफ से इस संबंध में टिप्पणी करना उचित नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहिए… हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here