2000 Rupees Note : 23 मई से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, 20000 रुपये की लिमिट

0
194
2000 Rupees Note

2000 Rupees Note : 2000 रुपये के करेंसी नोट को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है.

आरबीआई ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है.

2000 रुपये सर्कुलेशन में भले ही बंद हो लेकिन 2000 रुपये के नोट कानूनी रूप से वैध बना रहेगा.

2000 Rupees Note : आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेगे.

साथ ही बैंकों और आरबीआई के 19 रिजनल ऑफिस में

2000 रुपये के नोट को दूसरे डिनॉमिनेशन वाले करेंसी के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा.

अब सवाल उठता है कि आरबीआई के इस फैसले के बाद जिनकी

पास 2000 रुपये के करेंसी नोट पहले से मौजूद हैं

उनके पास क्या विकल्प है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lok Hastakshep (@lokhastakshep)


1. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे बैंक खाते में

इन नोटों को डिपॉजिट कर सकते हैं या फिर दूसरे नोटों के जरिए इसे बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं.

2. बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर कोई बंदिशें नहीं होगी. बैंकों इस बारे में अलग से नियम जारी करेंगे.

3. 23 मई 2023 से 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये का नोट बदला जा सकेगा.

4. जिनके पास भी 2000 रुपये के बैंक नोट हैं वे 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये को नोट बदल सकते हैं.

आरबीआई ने अलग से इस बारे में बैंकों को गाइडलाइंस जारी कर दिया है.

5. 23 मई 2023 से आरबीआई के 19 रिजनल ऑफिसेज में 20000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे.

6. आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोट तत्काल रूप से नहीं जारी करने को कहा है.

7. आरबीआई ने आम लोगों अपील की है कि वे 30 सितंबर 2023 तक समय निकाल 2000

रुपये के नोट को एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में डिपॉजिट कर लें.

2000 Rupees Note : सर्कुलेशन में 10.8 फीसदी 2000 रुपये को नोट हैं मौजूद

आरबीआई ने ये जानकारी दी है कि 89 फीसदी 2000 रुपये के करेंसी नोट्स मार्च 2017 के पहले जारी किए गए थे.

जिसका लाइफ-स्पैन 4 से 5 सालों का होता है.

31 मार्च 2018 को कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये के

2000 रुपये को नोट सर्कुलेशन में थे

जो 31 मार्च 2023 को घटकर केवल 3.62 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू का रह गया है.

जो पीक वैल्यू का केवल 37.3 फीसदी है और सर्रुलेशन में मौजूद कुल 2000 रुपये के नोट का केवल 10.8 फीसदी है.

आरबीआई का कहना है कि दूसरे डिनॉमिनेशन वाले बैंक नोट्स करेंसी जरुरतों को पूरा करने का लिए काफी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here