Priya Prakash Varrier का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद
हैदराबाद/नई दिल्ली:LNN: मुस्लिम युवाओं के एक समूह ने Priya Prakash Varrier के गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों से भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया था.
Priya Prakash Varrier का इंटरनेट पर वायरल हुए गाने पर विवाद के साथ अब सियासत भी शुरू हो गई है.
अपनी कजरारे नैनों से सबको अपना दीवाना बना रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं Priya Prakash.
मलयाली ऐक्ट्रेस Priya Prakash को शोहरत के बाद अब मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.
हैदराबाद के फलकनुमा में रहने वाले जहीर अली खान और मुकीद खान ने फिल्ममेकर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी.
अब मौलाना आतिफ कादरी ने भावनाएं आहत करने के लिए Priya Prakash के खिलाफ जारी किया फतवा
मौलाना आतिफ कादरी ने कहा प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल होने के बाद जब भी हम और हमारे मुस्लिम भाई
नमाज अदा करने के लिए आंखें बंद करते हैं तो अल्लाह की जगह Priya Prakash Varrier चेहरा सामने आता है.
इससे हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं और इसलिए हम उसके खिलाफ फतवा जारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Sunjwan terrorist attack: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, पाकिस्तान से आए थे आतंकी
एक मौलाना ने एक टीवी चैनल से कहा- मोमिनीन की मां को इस्लाम में एकदम पाक माना गया है.
एक मौलाना ने कहा कि हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं और मुसलमानों में गुस्सा है.
उनके ऊपर कोई किरदार अपनाया जाए या म्यूजिक किया जाए इसकी हमारे इस्लाम में कोई गुंजाइश नहीं है.
यह हमारे नबी करीम सलल्ला-हो-अले-ही-वसल्लम की नेक बीवी की तौहीन है.
इस वजह से हम विरोध कर रहे हैं. वो तो रज़ा एकेडमी ने, जनाब अल्हाद सईद नूरी ने सब को रोक कर रखा है कि हम बात कर रहे हैं.
ताकि कोई विवाद खड़ा ना हो. कोई ऐसा हंगामा राई ना हो.. हम उनको मना लेंगे वो लोग समझदार लोग हैं.
डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और किरदार Priya Prakash से हम गुजारिश करते हैं कि इस कॉपी को डिलीट कर दें अपनी फिल्म से.
Priya Prakash Varrier स्कूल असेंबली में इशारों-इशारों में को-एक्टर से बात करती दिख रही
मालूम हो कि फिल्म का गाना मानिकया मलरया पूवी कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था.
इस गाने में प्रिया के चेहरे के हाव भावों को बहुत ज्यादा पसंद किया गया,
जिसके बाद वह देखते ही देखते इंटरनेट पर स्टार बन चुकी हैं.
Priya Prakash Varrier की फिल्म के निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले
युवाओं का कहना है कि उन्हें भी यह वीडियो काफी पसंद आया था.
लेकिन जब उन्होंने मलयालम भाषा के इस गाने का अनुवाद किया तो पाया कि
गाने के कुछ शब्द ऐसे हैं जो कि धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं.
एसीपी फलकनुमा सईद फैयाज ने बताया कि एक व्यक्ति ने फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के निर्देशक
ओमर लूलू के खिलाफ सेक्शन 295A के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
इंटरनेट सेंसेशन प्रिया के गाने पर विवाद पर डायरेक्टर की सफाई-इस्लाम विरोधी नहीं.
हालांकि फिल्म के निर्देशक ओमर लूलू ने कहा कि यह गाना इस्लाम विरोधी नहीं है बल्कि यह मोहम्मद साहब की तारीफ करता है.
यह रोमांटिक गाना नहीं है बल्कि एक पारंपरिक मुस्लिम गाना है.
मैं साफ कर दूं कि यह गाना किसी भावनाओं को आहत नहीं कर रहा है.
इसमें इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ कुछ भी नहीं है.
फिल्म के गाने रिलीज हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं और यह गाना यूट्यूब पर करीब 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.