Cyclone Biparjoy:अरब सागर से उठा तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के आज शाम तक गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट से टकराने की आशंका है. इस दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
Cyclone Biparjoy: मौसम विभाग ने तूफान के चलते सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.
गुजरात के 7 जिलों और 450 से अधिक गांवों में अलर्ट है.
गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट के पास वाले 7 जिलों से करीब 74,000 से अधिक लोगों को निकालकर शेल्टर होम भेजा है.
गुजरात में NDRF की 19 टीमें तैनात हैं.
#WATCH गुजरात: चक्रवात बिपरजॉय का असर पाटन के तटीय इलाकों में देखने को मिला जहां बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल रही हैं।#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/B0vC0ig4dV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
तूफ़ान बिपरजॉय के चलते कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान की आशंका है.
आज सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है.
तूफान बिपरजॉय के चलते 9 राज्य भी अलर्ट पर हैं.
इनमें गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा शामिल हैं.
#WATCH महाराष्ट्र: पालघर में #CycloneBiparjoy का प्रभाव देखने को मिल रहा है। समुद्र में आज ऊंची लहरें उठ रही हैं। pic.twitter.com/deGzFT2z1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
NDRF के DG अतुल करवाल ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय का असर कच्छ में अधिक रहेगा.
हमारी टीम सौराष्ट्र, द्वारका, जामनगर, गिर सोमनाथ, पोरबंदर में भी तैनात हैं.
हमारी एयरलिफ्ट के लिए भटिंडा, कुंडली और चेन्नई में 5-5 टीम रिज़र्व में हैं.
तट के 0-5 किमी के दायरे में और बाढ़ आशंका जगह पर रहे लोगों को निकाला है.
जिनकी संख्या 1 लाख से ऊपर है.
आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मुंबई से दूरी अधिक होने की कारण बिपरजॉय का असर मुंबई में खास नहीं होगा.
इसका प्रभाव गुजरात और राजस्थान में अधिक होगा.
राजस्थान में 16-17 जून को भारी बारिश हो सकती है
और हवाओं की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटे की रहने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बिपारजॉय के अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) के रूप में जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है.
Cyclone Biparjoy : आईएमडी ने कहा कि इस शक्तिशाली तूफान के गुजरात तट के पास पहुंचने के साथ ही कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में छिटपुट स्थानों पर बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी.
चक्रवात बिपारजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.
अधिकारियों ने बताया कि गुजरात तट से टकराने और क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है.
प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र तट से शून्य से 10 किलोमीटर के बीच स्थित लगभग 120 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया है.
गुजरात में द्वारका के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं.
#WATCH कच्छ: अरब सागर में #CycloneBiporjoy के प्रभाव के कारण गुजरात में तेज हवाएं चल रही हैं। जामनगर में लगातार तेज बारिश हो रही है। pic.twitter.com/2EspHDBNTo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
चक्रवात बिपरजॉय आज शाम गुजरात तट पर पहुंचेगा.
चक्रवात के कारण आज द्वारका में भारी बारिश की संभावना है.