NDA VS INDIA : INDIA नाम से विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने का ऐलान

0
122
NDA VS INDIA

नई दिल्‍ली : NDA VS INDIA: विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम से गठबंधन बनाने का ऐलान किया है. बेंगलुरु में मंगलवार को 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई.

NDA VS INDIA: विपक्षी दलों की बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है.

पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे.

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है.

पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं

और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में साझा सचिवालय बनाया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी

और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ” यह NDA और INDIA की लड़ाई है.

नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है.

हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे.”

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं.

क्या एनडीए, INDIA (इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है?

क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है ?

इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है…भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी.”

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई है, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है.

आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुई हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है

और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है, लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं.

लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं. इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here