भारतीय मूल और देश के साथ जुड़ाव पर बेहद गर्व: UK PM ऋषि सुनक

0
90
UK PM Rishi Sunak

नई दिल्ली: UK PM Rishi Sunak : ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर आए थे.

UK PM Rishi Sunak रविवार को सुबह 6.30 बजे वह अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) दर्शन के लिए पहुंचे.

अक्षरधाम मंदिर के दौरे पर उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.

इस दौरान मंदिर के पुजारी ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को 100 एकड़ के आध्यात्मिक

और सांस्कृतिक परिसर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दिखाया.

यहां उन्होंने करीब 40 मिनट बिताया.

ऋषि सुनक की अक्षरधाम मंदिर दर्शन की फोटो के साथ उनके बयान को ब्रिटिश हाई कमीशन (इंडिया) द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया है.

अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने भारतीय मूल और देश के साथ खास जुड़ाव पर बेहद गर्व है.

UK PM Rishi Sunak ने कहा है कि एक गर्वित हिन्दू होने का मतलब है कि भारत और भारत के लोगों से मेरा लगाव हमेशा रहेगा.”

ऋषि सुनक ने भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर रचा इतिहास

आपको बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के 43 वर्षीय लीडर ऋषि सुनक को पहली बार

2015 में सांसद के रूप में चुना गया था.

उन्हें फरवरी 2020 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वित्त मंत्री या राजकोष का चांसलर नियुक्त किया था.

इसके बाद पिछले साल ऋषि सुनक ने भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया.

उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत के अरबपति और आज देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के मालिक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here