बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा

0
90
Shahnawaz Hussain suffers heart attack

Shahnawaz Hussain suffers heart attack : बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्हें शाम साढ़े 4 बजे के करीब हॉस्पिटल लाया गया.

Shahnawaz Hussain suffers heart attack:मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन (54) को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी.

हुसैन अभी आईसीयू में एडमिट है.

डॉक्टरों ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डॉ पारकर ने कहा, ‘‘ करीब साढ़े चार बजे हुसैन ने उच्च हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए मुझे कॉल किया

जहां हुसैन में दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आयी.

हृदय चिकित्सक सुरेश विजान ने उनकी एंजियोप्लास्टी की.’’

उन्होंने आगे कहा, ”डा. सुरेश विजान को आगे की जांच के लिए बुलाया गया.

डा. विजान ने एंजियोग्राफी की जिसमें हृदय के दाहिने हिस्से में रूकावट नजर आयी.

उसके बाद हुसैन की तत्काल एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया गया.”

शाहनवाज हुसैन कौन हैं?

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का जन्म 12 दिसंबर 1968 को बिहार के सुपौल में हुआ था.

वो इस समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

हुसैन नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री थे, लेकिन बाद में सरकार गिर गई.

इसके बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here