Goodbye Bollywood Star Sridevi: विले पार्ले श्मशान भूमि में पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी

0
466
Bollywood star Sridevi

विले पार्ले श्मशान भूमि में Bollywood Star Sridevi का हुआ अंतिम संंस्कार

नई दिल्ली:LNN: Bollywood star Sridevi अभिनेत्री श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. 24 फरवरी की रात दुबई में Bollywood star Sridevi निधन हो गया था.

दुबई में जांच प्रक्रिया और पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार रात एक्ट्रेस का शव मुंबई लाया गया.

बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि में श्रीदेवी का अंतिम संंस्कार हुआ

श्मशान घाट पर फिल्म जगत के लोगों के साथ ही श्रीदेवी का पूरा परिवार मौजूद था.

यहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं.शाहरुख खान, प्रसून जोशी और रणधीर कपूर यहां पहुंचे.

पति बोनी कपूर ने दिवंगत एक्ट्रेस की चिता को आग दी.

यह भी पढ़ें: Bollywood Actress Sridevi Funeral: कल 3 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब से तिरंगे में लपेटकर सफेद फूलों से सजे ट्रक में रखकर विले पार्ले श्मशान भूमि तक लाया गया .

Bollywood star Sridevi को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

ट्रक के सामने श्रीदेवी की बहुत ही प्यारी तस्वीर लगाई गई थी.

मुुंबई सेलिब्रेश स्पोर्ट्स क्लब और श्मशान भूमि के बीच करीब साढ़े पांच किलोमीटर की दूरी है.

श्रीदेवी की शवयात्रा को स्पोर्ट्स क्लब से श्मशान भूमि तक पहुंचने में 1 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.

पूरे रास्ते उनके हजारों फैन्स का समूह उनकी शवयात्रा के साथ चलता रहा.

उनकी इस अंतिम यात्रा में जिस वाहन में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया.

उसमें अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और मोहित मारवाह सवार थे.

मालूम हो कि, श्रीदेवी के शव को एक विशेष विमान से दुबई से मुंबई ले आया गया.

विशेष विमान से बोनी कपूर, संजय कपूर, राहुल रवैल और अर्जुन कपूर भी साथ आए.

एयरपोर्ट पर हजारों फैन्स मौजूद थे, लेकिन फैन्स से बचाने के लिए एंबुलेंस को गेट नंबर-1 से बाहर निकाला गया.

दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस बंद कर दिया है.

परिवार को पार्थिव शरीर सौंपा गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को क्लीन चिट दे दी.

ऐसा कुछ नहीं है जिस पर संदेह किया जा सके.

डेथ सर्टिफिकेट के मुताबिक, श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने की वजह से हुई.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here