Opposition INDIA Alliance: प्रधानमंत्री के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव ममता बनर्जी ने दिया

0
128
Opposition INDIA Alliance
Opposition Alliance

Opposition INDIA Alliance: नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के मकसद से बने विपक्षी दलों के INDIA अलायंस के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार (19 नवंबर) को दिल्ली में हुई.

Opposition INDIA Alliance:इस मीटिंग में INDIA अलायंस की तरफ से प्रधानमंत्री चेहरे (PM Candidate) के लिए कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का नाम रखा गया.

सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने पीएम चेहरे के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा.

आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया.

ममता बनर्जी ने इसके साथ ही INDIA अलायंस के कंविनर के लिए भी मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा है.

हालांकि, मल्लिकार्जुन खरगे ने विनम्रतापूर्वक INDIA अलायंस का चेहरा बनने से मना कर दिया है.

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ वंचितों के लिए काम करना चाहते हैं.

खरगे ने कहा कि पहले चुनाव जीतकर आएंगे, उसके बाद पीएम उम्मीदवार तय करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, दलित चेहरा होने की वजह से खरगे का नाम पीएम उम्मीदवार के लिए आगे बढ़ाया गया है.

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, खरगे के नाम पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन पाई है.

Opposition INDIA Alliance: INDIA अलायंस की मीटिंग में सीट शेयरिंग फॉर्मूले, अलायंस के कोऑर्डिनेटर, चुनावी एजेंडा और चुनावी मुद्दे समेत इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर चर्चा हुई.

सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर डिटेल चर्चा तो हुई, मगर आज की मीटिंग में कुछ फाइनल नहीं हो पाया.

सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी समेत INDIA अलायंस के कई दलों ने सीट शेयरिंग के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन रखी है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने INDIA अलायंस की मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया को ब्रीफिंग दी.

उन्होंने बताया कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे.

लोगों के हित में सब मिलकर किस ढंग से अपने को काम करना है या जो भी शुरू से मुद्दे को उठाना है, इसपर चर्चा हुई.

देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की संसद से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है.

यह अलोकतांत्रिक है.

इसके लिए सबको मिलकर लड़ना होगा जिसके लिए हम तैयार हैं.

22 दिसंबर को देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

हालांकि, खरगे ने पीएम उम्मीदवार को लेकर उनके नाम के प्रस्ताव पर कोई बयान नहीं दिया.

INDIA गठबंधन की बैठक में सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी उठाया गया है.

यह सुझाव दिया गया है कि विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ेगा.

कुल 141 सांसदों के सस्पेंशन के बाद लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं.

INDIA अलायंस की बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “… सभी पार्टियां मैदान में उतरने को तैयार हैं. जल्द ही टिकट बंटवारे की प्रक्रिया शुरू होगी.

मैंने पहले दिन से कहा है कि INDIA अलायंस की रणनीति PDA होगी.

हम उन्हें हराएंगे…” हालांकि, पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली.

INDIA अलायंस की बैठक के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “चर्चा स्पष्ट रूप से हुई.

सीट-शेयरिंग, जन संपर्क कार्यक्रम – ये सब 20 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा… सभी फैसले 3 सप्ताह के अंदर लिए जाएंगे.”

INDIA अलायंस की बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 5 सदस्यों की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई.

अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश को कमेटी के सदस्य हैं.

मुकुल वासनिक को कमेटी का कंविनर बनाया गया है.

INDIA अलायंस की इससे पहले तीन बार मीटिंग हो चुकी है.

विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी.

इस बैठक की अगुआई बिहार के CM नीतीश कुमार ने की थी. इसमें विपक्ष के 15 दल शामिल हुए थे.

INDIA अलायंस की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी.

2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए.

इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया था.

इसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है.

ये नाम ममता बनर्जी ने सुझाया था. राहुल गांधी ने इसका समर्थन किया था.

हालांकि, नीतीश कुमार ने अलायंस के नाम पर आपत्ति जताई थी.

विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त-1 सितंबर को हुई.

इस मीटिंग में अलायंस ने 5 कमेटियों कैंपेन कमेटी, कोऑर्डिनेशन, मीडिया, सोशल मीडिया और रिसर्च कमेटी का ऐलान किया था.

इस बैठक में 28 विपक्षी दल शामिल हुए थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here