यह लोकतंत्र की जीत है त्रिपुरा में BJP की शानदार जीत पर PM Narendra Modi
नई दिल्ली:LNN: पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के आए चुनाव नतीजों ने BJP को और भी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.
त्रिपुरा में BJP की शानदार जीत जमीनी स्तर पर किए गए उसके कार्यों पर आधारित है.
BJP ने न केवल लेफ्ट पार्टियों को बड़ा झटका दिया है, जो 25 वर्षों से सत्ता में थे .
दूसरी तरफ, प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का जनाधार उखड़ने से उसकी चुनौतियां बढ़ गई हैं.
इन नतीजों से BJP अगले 2 महीनों में कर्नाटक के महत्वपूर्ण चुनावी समर में अपने लिए जमीन तैयार करेगी.
BJP के नए वोटर तेजी से बढ़ रहे हैं और ये 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए राह आसान बना सकते हैं.
उधर मेघालय जहां कांग्रेस सत्ता में थी,उसे सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.
BJP को हिंदुत्व से जोड़कर देखा जाता है
त्रिपुरा और नगालैंड के चुनाव नतीजे कांग्रेस लिए झटके से कम नहीं हैं नॉर्थ ईस्ट कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था.
पूर्वोत्तर के मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा राज्यों से मिले उत्साहजनक चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया है.
बीजेपी की त्रिपुरा विजय में असम में मिली जीत का योगदान है
The victory of @BJP4Tripura is not an ordinary electoral victory. This journey from ‘Shunya’ to ‘Shikhar’ has been made possible due to a solid development agenda and the strength of our organisation. I bow to every BJP Karyakarta for working assiduously on the ground for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
यहां पहली बार BJP ने वामदलों को सीधी चुनौती दी.
त्रिपुरा और नगालैंड में NDA की जीत और मेघालय में त्रिशंकु सरकार की संभावना है.
शनिवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की जनता को बीजेपी के गुड गवर्नेंस अजेंडे और ‘ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें:Fugitive Economic Offenders Bill को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
2014 से PM Narendra Modi ने पूर्वोत्तर राज्यों पर फोकस करना शुरू कर दिया था.
इन राज्यों को पड़ोसी देशों के साथ कनेक्ट करके बिजनस की संभावनाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया.
त्रिपुरा में प्रदर्शन और नगालैंड व मेघालय में मजबूत जनाधार तैयार होने से पार्टी के भीतर जोश का संचार हुआ है.
I express my gratitude to the people of Meghalaya for supporting @BJP4Meghalaya. The welfare of Meghalaya is of utmost importance for us. I appreciate the BJP Karyakartas for their continued efforts in the state to serve the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
त्रिपुरा विजय पर पीएम ने कहा कि यह एक सामान्य चुनावी जीत नहीं है.
हमारे संगठन की ताकत और ठोस विकास के अजेंडे ने संभव बनाया.