Temple in Ayodhya :नई दिल्ली : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेता शामिल नहीं होंगे.
Temple in Ayodhya :पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिला था.
कांग्रेस के महासचिव-संचार जयराम रमेश ने एक बयान में कहा है कि,
हमारे देश में लाखों लोग भगवान राम की पूजा करते हैं. धर्म एक निजी मामला है.
लेकिन आरएसएस और बीजेपी ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना रखा है.
बीजेपी और आरएसएस के नेता अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए करा रहे हैं.
जयराम रमेश ने कहा है कि, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए
और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए,
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने सम्मानपूर्वक निमंत्रण अस्वीकार कर दिया है.
अयोध्या में को आयोजित होने वाला समारोह स्पष्ट रूप से आरएसएस-बीजेपी का कार्यक्रम है.
यूपी कांग्रेस के नेता रामलला के दर्शन करेंगे
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कांग्रेस ने भले ही बहिष्कार कर दिया हो
लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम का बहिष्कार है
लेकिन 15 जनवरी का यूपी कांग्रेस का कार्यक्रम होगा.
15 जनवरी को यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय की अगुवाई में अन्य नेता सुबह उत्तरायण लगते ही 9.15 बजे लखनऊ से अयोध्या जाएंगे.
वे वहां सबसे पहले सरयू में स्नान करेंगे और फिर हनुमान गढ़ी में हनुमान जी और फिर रामलला का दर्शन करेंगे.