Indo-French relations सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने वाले 14 समझौते
नई दिल्ली:LNN:Indo-French relations फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और पीएम मोदी ने संयुक्त बयान है कि दोनों ही देश कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे.
मोदी- मैक्रों की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच गोपनीय सूचना की सुरक्षा पर भी समझौता हुआ.
इसके अलावा सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने वाले 14 समझौते किए गए.
फ्रांस के राष्ट्रपति चार दिन की भारत यात्रा पर आए हैं.
पीएम मोदी इसके बाद प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनका स्वागत करने एयरपोर्ट गए थे.
विमान से जैसे ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकले, मोदी ने गर्मजोशी के साथ गले लगा लिया था.
इमैनुअल के साथ उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों भी भारत आई हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और फ्रांस, दोनों ही मजबूत देश हैं.
ये वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार हैं और दोनों ही मिलकर उनका मुकाबला करेंगे.
अपने भारत दौरे में इमैनुअल 12 मार्च को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति उस समय भारत पहुंचे हैं, जब फ्रांस संग राफेल विमानों की डील को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगा हुआ है.
मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर इन विमानों की महंगी डाल करने का आरोप लगा रही है.
यह भी पढ़ें:Kerala love jihad case:Supreme Court की हादिया के प्रेम विवाह पर मुहर,हाईकोर्ट का फैसला पलटा
पीएम ने इसी के साथ आसमान से लेकर जमीन तक साथ काम करने की बात पर भी बल दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज दो नेताओं के बीच नहीं दो समान विचारधारा वाली संस्कृति के बीच साझेदारी है.
पीएम ने ये बातें देश की राजधानी दिल्ली स्थित हैदराबाद हाऊस में कहीं.
पीएम मोदी साथ इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे भारत के साथ मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहे हैं.
हम कट्टरता और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लडेंगे.
हम भारत के साथ कूटनीतिक साझेदारी का बना रहे हैं.
हम खूफिया सूचनाओं को भी साझा करने के लिए एक मैकेनिज्म को बनाने जा रहे हैं.