Congress against reservation:शुरू से ही आरक्षण के खिलाफ रही है कांग्रेस:पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में

0
132

Congress against reservation:राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, बाबासाहेब ना होते तो रिज़र्वेशन भी नहीं मिलता है.

Congress against reservation:पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा है कि पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे.

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अंबेडकर को भारत रत्न योग्य नहीं माना. ये हमें उपदेश दे रहे हैं.

जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की गारंटी नहीं है, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से आपको जो चैलेंज आया है… कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी…. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 बचा पाएं.

वैसे मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि इस पार्टी की सोच आउटडेटेड हो गई है,

इसलिए उन्होंने अपना कामकाज भी आउटसोर्स कर दिया है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आदरपूर्वक नेहरूजी को ज्यादा याद करता हूं.

एक बार नेहरूजी ने चिट्ठी मुख्यमंत्रियों को लिखी.

उन्होंने उस चिट्ठी में लिखा था, मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता.

खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं.

मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए.”

पीएम मोदी ने कहा, “वो कहते थे कि अगर एससी-एसटी, ओबीसी को आरक्षण मिला तो सरकारी कामकाज का स्तर गिर जाएगा.

आज जो आंकड़े गिनाते हैं ना उसका मूल यहां है.

उस समय सरकार में भर्ती हुई होती

और वो प्रमोशन करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here