जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की खबरों पर मीडिया में बयान ना दे प्रवक्ता:रालोद

0
210
Jayant Chaudhary RLD

Jayant Chaudhary joining NDAइंडिया गठबंधन से जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के अलग होने की बात कही जा रही है.लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग से नाराज जयंत बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

Jayant Chaudhary joining NDA:इस बीच राष्ट्रीय लोकदल की ओर से सभी नेताओं के मीडिया में बात करने पर रोक लगा दी गई है.

पार्टी ने साफ कर दिया है कि कोई भी नेता मीडिया में बयान न दे,

अगर वो ऐसा करता है तो वो पार्टी का बयान नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें:BJP ने जयंत चौधरी को दिया कौन सा ऑफर?

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा,

“पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है,

दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए रालोद का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक,

किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं,

उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा.

Jayant Chaudhary joining NDA:सूत्रों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो राहुल गांधी की यात्रा के यूपी में आते ही जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं.

आरएलडी सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी से बातचीत चल रही है

और इस पर मुहर लगते ही जयंत इंडिया गठबंधन से अपना रास्ता अलग कर लेंगे.

19 जनवरी को अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ 2024 का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

समझौते के तहत अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लोकसभा की 7 सीटें देने की बात कही थी.

जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की खबरों पर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की,

तो वो खिन्न नज़र आए और उन्होंने कहा कि मुकुल वासनिक सभी लोगों से बात कर रहे हैं.

हर अपडेट नहीं दी जा सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here