Maulana Tauqeer Raza के भड़काऊ बयान पर बरेली में नमाज के बाद बवाल

0
255
Maulana Tauqeer Raza

Maulana Tauqeer Raza: बरेली : बरेली में शुक्रवार को श्यामगंज बाजार में पथराव की घटना हुई. जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्‍या में लोग सड़कों पर उतर गए.

शहर में पुल के नीचे दुकान पर पथराव किया गया.

पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया.

Maulana Tauqeer Raza:बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है.

तौकीर के ऐलान के बाद शुक्रवार को पूरे बरेली में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

बताया गया कि नमाज के बाद लोगों ने नारेबाजी भी की.

पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन से की जा रही है.

Ruckus after Namaz in Bareilly

वहीं, कुछ देर बाद श्‍यामगंज बाजार में पुल के नीचे माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई.

पत्‍थरबाजी में कई लोगों को चोट भी आई है.

बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज बाजार में उपद्रव हुआ.

व्यापारियों ने बताया कि, दुकानदारों के साथ अभद्रता की गई.

Maulana Tauqeer Raza:बताया जाता है कि बरेली में ज्ञानवापी मामले पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ‘जेल भरो’ का आह्वान किया था.

इसके बाद भारी भीड़ जमा हो गई.

इसी के बाद पथराव की घटना हुई.

बरेली के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि, ”मैं जनता से अपील करता हूं कि अपने घर में रहें.

यदि अन्य कहीं घटना हुई है, तो उससे इतना आहत नहीं होना चाहिए कि हमारे घर के आसपास लॉ एंड आर्डर बिगड़े.

यदि आपके घर के आसपास कोई गड़बड़ियां होती हैं तो हो सकता है आपके परिवार के लोग भी प्रभावित हों.

जो मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी ड्यूटी पर थे,

उनके माध्यम से, धर्मगुरुओं के माध्यम से लगातार यही अपील की गई कि लोग शांति बनाए रखें.”

प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के सवाल पर डीएम ने कहा कि, ”गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी.

मौलाना आए, नमाज पढ़ी, अपने लोगों से मिले, मीडिया ब्रीफिंग की और चले गए.”

रवींद्र कुमार ने कहा कि, ”कल हलद्वानी की घटना हुई तो उससे कुछ हड़बड़ी की स्थिति पैदा हुई होगी.

लेकिन प्रशासन ने अपील की कि जनपद बरेली में प्रशासन हमेशा न्यूट्रल रहा है.

किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है.

लोग देख भी रहे हैं कि भेदभाव नहीं किया जा रहा.

यही कारण है कि लोगों ने नमाज पढ़ी और चले गए.”

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल, बरेली शरीफ के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लिया.

उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर ‘जेल भरो’ का आह्वान किया था.

उत्‍तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल की घटना को लेकर यूपी में भी अलर्ट है.

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट था. रूट डायवर्जन भी किया गया था.

हल्द्वानी की तरफ जाने वाले रूट को भी डायवर्ट किया गया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here