Varun Gandhi का पीलीभीत सीट से टिकट खतरे में?

0
156
varun gandhi

Varun Gandhi: Loksabha Elections 2024 पर पूरी दुनिया की नज़र है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी जहां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी है.

वहीं, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में बिखराव का सिलसिला जारी है.

Varun Gandhi:आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी ने कुछ सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भी उम्मीदवार चुनने के लिए पैनल बना लिया है.

इस बीच ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर 3 हॉट सीटों का हाल और संभावित उम्मीदवारों के बारे में बता रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, यूपी की पीलीभीत सीट से बीजेपी इस बार वरुण गांधी का पत्ता काट सकती है.

उनकी जगह पर एक मौजूदा विधायक को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.

2019 के इलेक्शन में यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 62 सीटें जीती थीं.

कांग्रेस को सिर्फ एक सीट (रायबरेली) मिली थी.

राहुल गांधी को हराकर स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट हासिल की थी.

अमेठी और रायबरेली के अलावा यूपी की एक और हाई प्रोफाइल सीट है- पीलीभीत.

ये सीट फिलहाल बीजेपी के पास है.

पीलीभीत यूपी के रोहिलखंड इलाके में आता है. ये पहले बरेली जिले का हिस्सा था.

1879 में ये अलग जिला बना. इसकी आबादी करीब 20 लाख है. यहां चीनी और कागज की मिलें हैं.

बांस और ज़रदोज़ी का काम भी खूब होता है. यहां का बांसुरी निर्माण बहुत प्रसिद्ध है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here