Kasganj: श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी,15 लोगों की दर्दनाक मौत

0
167
Kasganj

Kasganj: गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली एक तालाब में पलट गई. उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा सड़क हादसा (Kasganj Road Accident) हुआ है.

इस हादसे में 7 बच्चों और 8 महिलाओं समेत 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

हालांकि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Kasganj:जानकारी के मुताबिक सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी.

इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है.

कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है,

इसके साथ ही उन्होंने पीड़त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की.

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं.

इस हादसे में जहां बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है,

वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

4 बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है.

हादसे का शिकार सभी ट्रेक्टर सवार जैथरा थाना के छोटे कसा गांव के रहने वाले थे.

माघ पूर्णिमा के अवसर पर ये लोग गंगा स्नान के लिए कासगंज की पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे.

ये दर्दनाक हादसा थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के पास हुआ.

बता दें कि आज माघ पूर्णिमा है, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं.

यह हादसा भी गंगा स्नान के लिए जाते समय ही हुआ है.

बता दें कि ऐसा ही एक सड़क हादसा दो साल पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई में भी हुआ था.

हरदोई के पाली थाना इलाके में किसानों से भरा ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस ट्रैक्टर पर 25 से 30 किसान सवार थे,

जिनमें से 6 किसान नदी में तैर कर बाहर निकल गए थे और अन्य का कुछ पता नहीं चल सका था.

किसानों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया गया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here